कनवास (कोटा). एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम गरड़ाना में 75 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया है. अब तक एसडीएम राजेश डागा द्वारा कनवास उपखंड क्षेत्र में 1860 बीघा चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है. कनवास में चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान, श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्कूल खेल मैदान के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान और रास्ता विवाद समझाइश से निस्तारण अभियान चलाए जा रहे हैं.
इस अभियान के तहत कनवास एसडीएम राजेश डागा द्वारा सभी कानूनगो और पटवारियों को सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद धूलेट पटवारी ने गरड़ाना में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की सूचना एसडीएम राजेश डागा को दी. इसके बाद यह अतिक्रमण हटाया गया है.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में BJP ने लहराया परचम , 11 में से 9 पंचायत समितियों में खिला कमल...दो में अभी कांटे की टक्कर
वहीं कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कनवास उपखंड क्षेत्र में ग्रामीणों को चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने के लिए सूचित किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाप नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.