इटावा (कोटा). शहर के सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान की शुरुआत करते हुए आज ग्राम हनौतिया में उपखंड अधिकारी राजेश डागा की मौजूदगी में 118 बिघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया.
उपखंड अधिकारी दीगोद राजेश डागा ने कहा कि 22 अप्रैल को ग्राम हनोतिया पटवार मंडल बनेठिया चारागाह भूमि में खसरा नंबर 48 रकबा 2.51 हे. खसरा नंबर 146 रकबा 15.82 है. खसरा नंबर 533 /721, रकबा 0.08 है. कुल किता रकबा कुल 18.41 है. भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत बनेठिया को सौंपने की कार्यवाई की गई.
पढ़ें- बीस दिन पहले पैदा हुई तीसरी बिटिया के नामकरण से पहले पिता ने मौत को गले लगाया
लॉकडाउन के इस समय में ग्रामों में रोजगार की आवश्यकता के अनुरूप चारागाकार्यक्रम में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. अतिक्रमण हटाने ह भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ ही मनरेगा में चारागाह विकास का अभियान भी अतिक्रमियों की ओर से फसल काट कर ले जाने के बाद किया गया है, जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान न हो और अतिक्रमण हटाने में विरोध भी न हो. भविष्य में अतिक्रमण न हो, इसलिए ग्राम पंचायत को खाई खुदवा कर वृक्षारोपण करने का सुझाव भी दिया गया है.