ETV Bharat / state

सुल्तानपुर के हनोतिया में 118 बीघा चारागाह भूमि पर चला प्रशासन का पीला पंजा - उपखंड अधिकारी राजेश डागा

कोटा के इटावा में गुरुवार को 118 बिघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया. ये कार्रवाई उपखंड अधिकारी राजेश डागा की मौजूदगी में की गई.

राजस्थान में कोरोना के मामले, Action on encroachment in Kota
118 बीघा चारागाह भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:04 PM IST

इटावा (कोटा). शहर के सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान की शुरुआत करते हुए आज ग्राम हनौतिया में उपखंड अधिकारी राजेश डागा की मौजूदगी में 118 बिघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया.

उपखंड अधिकारी दीगोद राजेश डागा ने कहा कि 22 अप्रैल को ग्राम हनोतिया पटवार मंडल बनेठिया चारागाह भूमि में खसरा नंबर 48 रकबा 2.51 हे. खसरा नंबर 146 रकबा 15.82 है. खसरा नंबर 533 /721, रकबा 0.08 है. कुल किता रकबा कुल 18.41 है. भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत बनेठिया को सौंपने की कार्यवाई की गई.

पढ़ें- बीस दिन पहले पैदा हुई तीसरी बिटिया के नामकरण से पहले पिता ने मौत को गले लगाया

लॉकडाउन के इस समय में ग्रामों में रोजगार की आवश्यकता के अनुरूप चारागाकार्यक्रम में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. अतिक्रमण हटाने ह भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ ही मनरेगा में चारागाह विकास का अभियान भी अतिक्रमियों की ओर से फसल काट कर ले जाने के बाद किया गया है, जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान न हो और अतिक्रमण हटाने में विरोध भी न हो. भविष्य में अतिक्रमण न हो, इसलिए ग्राम पंचायत को खाई खुदवा कर वृक्षारोपण करने का सुझाव भी दिया गया है.

इटावा (कोटा). शहर के सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान की शुरुआत करते हुए आज ग्राम हनौतिया में उपखंड अधिकारी राजेश डागा की मौजूदगी में 118 बिघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया.

उपखंड अधिकारी दीगोद राजेश डागा ने कहा कि 22 अप्रैल को ग्राम हनोतिया पटवार मंडल बनेठिया चारागाह भूमि में खसरा नंबर 48 रकबा 2.51 हे. खसरा नंबर 146 रकबा 15.82 है. खसरा नंबर 533 /721, रकबा 0.08 है. कुल किता रकबा कुल 18.41 है. भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत बनेठिया को सौंपने की कार्यवाई की गई.

पढ़ें- बीस दिन पहले पैदा हुई तीसरी बिटिया के नामकरण से पहले पिता ने मौत को गले लगाया

लॉकडाउन के इस समय में ग्रामों में रोजगार की आवश्यकता के अनुरूप चारागाकार्यक्रम में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. अतिक्रमण हटाने ह भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ ही मनरेगा में चारागाह विकास का अभियान भी अतिक्रमियों की ओर से फसल काट कर ले जाने के बाद किया गया है, जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान न हो और अतिक्रमण हटाने में विरोध भी न हो. भविष्य में अतिक्रमण न हो, इसलिए ग्राम पंचायत को खाई खुदवा कर वृक्षारोपण करने का सुझाव भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.