कोटा. शहर के बंधा धर्मपुरा रोड पर देवनारायण योजना के तहत पशु पालकों के लिए भूखंड बनाए जा रहे हैं. ऐसे में वहां की जमीन को यूआईटी ने आवप्त कर निर्माण शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ क्षेत्र में आसपास के गांव वालों ने अतिक्रमण कर मकान और बाड़े बना रखे थे. जिसपर बुधवार को यूआईटी ने पुलिस बल और आठ जेसीबी मशीनों की सहायता से बाड़े की दीवारें और उनमें बने मकानों को ध्वस्त किया. अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान लोगों ने इसका विरोध किया. जहां पर एडिशनल एसपी और डिप्टी पुलिस जाब्ते ने उनको खदेड़ा.
![जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया, Encroachment removed with the help of JCB](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01-deonarayan-plan-of-uit-was-being-made-on-which-gurjar-communities-had-kept-the-occupation-encroachment-squad-removed-pkg-rjc10147_24062020152117_2406f_1592992277_956.jpg)
160 हेक्टेयर में बन रही है देवनारायण योजना
राज्य सरकार की योजना के तहत पशुपालकों के लिए बनाई जाने वाली देवनारायण योजना 160 हेक्टेयर में बन रही है. इस योजना के तहत कोटा शहर से पशु पालकों को बसाया जाएगा, जिससे शहर में आवारा पशुओं की संख्या को कम किया जाएगा.
![जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया, Encroachment removed with the help of JCB](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01-deonarayan-plan-of-uit-was-being-made-on-which-gurjar-communities-had-kept-the-occupation-encroachment-squad-removed-pkg-rjc10147_24062020152117_2406f_1592992277_278.jpg)
पढ़ेंः राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़
यूआईटी के सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना देवनारायण में सवाई चक जमीन पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसको बुधवार को हटाया गया है. इस कार्रवाई में यूआईटी सचिव के साथ उपसचिव, तहसीलदार और पटवारी मौजूद रहे. साथ ही एडिशनल एसपी डिप्टी और तीन थानों का जाब्ता भी मौजूद रहा.