सांगोद (कोटा). कनवास उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बास्याहेडी के खेल मैदान की 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. क्षेत्र में इन दिनों चारागाह भूमि, श्मसान भूमि और स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पिछले कई साल से हो रहे अतिक्रमण को उपखंड अधिकारी डागा के नेतृत्व में हटाया जा रहा है.
![कोटा की खबर सांगोद की खबर खेल मैदान खेल मैदान पर अतिक्रमण Kota news News of sangod Playing field Encroachment on the playing field Encroachment free play ground](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:27:37:1600257457_rj-kta-01_16092020172648_1609f_1600257408_280.jpg)
राजेश डागा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बास्याहेडी को साल 2008 में खेल मैदान के लिए 5 बीघा भूमि आवंटन हुई थी, जिस पर ग्रामीणों ने खेती कर अतिक्रमण कर रखा था. ऐसे स्कूल प्रशासन की ओर से शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया. साथ ही रा.उ.मा.वि. बास्याहेडी को खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि का बोर्ड लगाया गया.
यह भी पढ़ें: वक्फ की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर राजस्थान वक्फ बोर्ड सख्त, नागौर जिले में करेगा बड़ी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, भूमि अभिलेख निरक्षक मीठालाल मीना, प्रधानाचार्य जसवंत चौधरी, सरपंच रामकल्याण बंजारा, पटवारी कन्हैयालाल और ग्राम विकास अधिकारी रामकुंवर मौके पर उपस्थित रहे. बता दें कि पहले भी एसडीएम द्वारा बिशनपुरा खेल मैदान, रा.प्रा.वि. रामनगर के खेल मैदान, प्राथमिक विद्यालय केशोली के खेल मैदान, रा.उ.प्रा.वि. माधोपुर, रा.उ.मा.वि. खजूरणा खेल मैदान, रा.उ.मा.वि. जालिमपुरा के खेल मैदान और रा.उ.मा.वि. बास्याहेडी के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया जा चुका है.