कोटा. औषधि नियंत्रण संगठन ने रविवार को भी छापामार कार्रवाई जारी रखी और करीब एक करोड़ से ज्यादा जिलेटिन के खाली कैप्सूल बरामद किए हैं. यह कार्रवाई कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर में रहने वाले दिनेश कुमार गुर्जर के मकान में की गई है, जिस घर में यह खाली जिलेटिन के कैप्सूल की खेप बरामद हुई है. वहां रहने वाले व्यक्ति के पास गत 24 अक्टूबर को जारी लाइसेंस है. लेकिन, जिलेटिन के खाली कैप्सूल खरीदने का रिकॉर्ड और बिल नहीं है.
ऐसे में माना जा रहा है कि उसने लाइसेंस तो लिया है. लेकिन, यह पूरा माल अवैध ही है. इसके चलते औषधि नियंत्रण संगठन ने इन कैप्सूल के नमूने लिए हैं. साथ ही पूरे माल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह 100 किलो कैप्सूल है, जिनकी मात्रा करीब एक करोड़ से ज्यादा है.
वहीं, औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर मुख्यालय से सूचना दी गई थी कि कोटा में तीन जगह पर बड़ी भारी मात्रा में कैप्सूल के खाली खोल रखे गए हैं. ऐसे टीम ने रविवार को भी कार्रवाई करने कुन्हाड़ी पहुंचे अधिकारी भी एक बार तो बड़ी संख्या में मिले कैप्सूल के खाली खोल देखकर चकित रह गए. कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों में संदीप कुमार कैले, रोहिताश्व नागर, योगेश कुमार, निशांत बघेरवाल और प्रह्लाद मीणा शामिल थे. उन्होंने कहा कि दो नमूने लिए गए हैं और माल को जब्त कर लिया है.
पढ़ें- कोटा: सरसों में लगा रोग, किसान परेशान
अधिकारियों का कहना है कि कैप्सूल की खाली खोल भी दवा के रूप में ही माने जाते हैं. ऐसे में इनको खरीदने बेचने के कार्य के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है, लेकिन किसी तरह का लाइसेंस मौके पर नहीं मिला. बता दें कि शनिवार को भी राठौर कटले में एक गोदाम पर छापा मारा था. जहां से करीब 30 लाख से ज्यादा मात्रा में अलग-अलग साइज के कैप्सूल के खाली खोल मिले हैं. बीते 2 दिनों में एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा जिलेटिन की खाली खोल औषध नियंत्रण संगठन बरामद कर चुका है.