रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया. जिसके चलते कई परिवारों के खाने पीने के सामान भी गिले हो गए. ग्रामीणों इसका जिम्मेदार प्रशासन को ठहरा रहे है.
बता दें कि कुदायला ग्राम पंचायत के समीप से निकल रहे नाले में अवैध तरीके से कोटा स्टोन की पॉलिश डालकर नाले को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. यह नाला कुदायला से अमरपुरा रास्ते को निकलता है. इस नाले के पास आने वाली कोटा स्टोन की कई फैक्ट्रियां आती हैं. इसके चलते अधिकांश फैक्ट्री से निकलने वाली कोटा स्टोन पॉलिश को फैक्ट्री मालिकों की दबंगई से नाले में ही खाली करवा दिया जाता है. इसके चलते ही गांव में पानी भरने की समस्या पैदा हुई है.
पढ़ें- ...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ !
इसके चलते अवैध तरीके से फैक्ट्री मालिकों द्वारा नाले में कोटा स्टोन पॉलिश डालने की शिकायत सरपंच राजाराम बैरवा और सचिव मुकट बिहारी ने अधिकारियों और एसोसिएशन को भी शिकायत की जा चुकी है. वहां से केवल आश्वासन ही मिलता रहता है. परन्तु कोई कार्रवाई नहीं होती.
हर बार बारिश में होती है परेशानी
ग्राम पंचायत के वाशिंदों को गांव मायला, कुदायला और अमरपुरा के पास निकल रहे नाले की सफाई के लिए बरसात से करीब 1 माह पूर्व हर साल प्रशासन को अवगत करवाया जाता है। इसके बाद भी बरसाती नाले में पॉलिश नहीं डालने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है.
पढ़ें- पाक की नई चाल, LOC पार कर डॉक्टरों की टीम भेजने की कही बात
ग्रामवासी कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण सिर्फ प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो रहे है. अगर समय पर ध्यान दिया गया होता तो हमारे घरों में पानी नहीं घुसता. बता दें कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने अभी तक हमारे हालात जानने की कोशिश तक नहीं की है. प्रशासन की लापरवाही का भुगतान हम सबको करना पड़ रहा है.