ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही: बारिश के चलते कोटा के कुदायला गांव के घरों में भरा पानी

जिले के रामगजमंडी क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया. उनमें से कई परिवार तो ऐसे है, जिनके घरों में खाने पीने तक का सामान गिला हो गया है. ग्रामवासियों का आरोप है कि ये सब प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.

Kudayala village filled with water, ramganjmandi news, कोटा खबर
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 6:58 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया. जिसके चलते कई परिवारों के खाने पीने के सामान भी गिले हो गए. ग्रामीणों इसका जिम्मेदार प्रशासन को ठहरा रहे है.

पानी भरने से कुदायला गांव के लोगों का जीना हुई हराम

बता दें कि कुदायला ग्राम पंचायत के समीप से निकल रहे नाले में अवैध तरीके से कोटा स्टोन की पॉलिश डालकर नाले को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. यह नाला कुदायला से अमरपुरा रास्ते को निकलता है. इस नाले के पास आने वाली कोटा स्टोन की कई फैक्ट्रियां आती हैं. इसके चलते अधिकांश फैक्ट्री से निकलने वाली कोटा स्टोन पॉलिश को फैक्ट्री मालिकों की दबंगई से नाले में ही खाली करवा दिया जाता है. इसके चलते ही गांव में पानी भरने की समस्या पैदा हुई है.

पढ़ें- ...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ !

इसके चलते अवैध तरीके से फैक्ट्री मालिकों द्वारा नाले में कोटा स्टोन पॉलिश डालने की शिकायत सरपंच राजाराम बैरवा और सचिव मुकट बिहारी ने अधिकारियों और एसोसिएशन को भी शिकायत की जा चुकी है. वहां से केवल आश्वासन ही मिलता रहता है. परन्तु कोई कार्रवाई नहीं होती.

हर बार बारिश में होती है परेशानी

ग्राम पंचायत के वाशिंदों को गांव मायला, कुदायला और अमरपुरा के पास निकल रहे नाले की सफाई के लिए बरसात से करीब 1 माह पूर्व हर साल प्रशासन को अवगत करवाया जाता है। इसके बाद भी बरसाती नाले में पॉलिश नहीं डालने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है.

पढ़ें- पाक की नई चाल, LOC पार कर डॉक्टरों की टीम भेजने की कही बात

ग्रामवासी कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण सिर्फ प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो रहे है. अगर समय पर ध्यान दिया गया होता तो हमारे घरों में पानी नहीं घुसता. बता दें कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने अभी तक हमारे हालात जानने की कोशिश तक नहीं की है. प्रशासन की लापरवाही का भुगतान हम सबको करना पड़ रहा है.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया. जिसके चलते कई परिवारों के खाने पीने के सामान भी गिले हो गए. ग्रामीणों इसका जिम्मेदार प्रशासन को ठहरा रहे है.

पानी भरने से कुदायला गांव के लोगों का जीना हुई हराम

बता दें कि कुदायला ग्राम पंचायत के समीप से निकल रहे नाले में अवैध तरीके से कोटा स्टोन की पॉलिश डालकर नाले को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. यह नाला कुदायला से अमरपुरा रास्ते को निकलता है. इस नाले के पास आने वाली कोटा स्टोन की कई फैक्ट्रियां आती हैं. इसके चलते अधिकांश फैक्ट्री से निकलने वाली कोटा स्टोन पॉलिश को फैक्ट्री मालिकों की दबंगई से नाले में ही खाली करवा दिया जाता है. इसके चलते ही गांव में पानी भरने की समस्या पैदा हुई है.

पढ़ें- ...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ !

इसके चलते अवैध तरीके से फैक्ट्री मालिकों द्वारा नाले में कोटा स्टोन पॉलिश डालने की शिकायत सरपंच राजाराम बैरवा और सचिव मुकट बिहारी ने अधिकारियों और एसोसिएशन को भी शिकायत की जा चुकी है. वहां से केवल आश्वासन ही मिलता रहता है. परन्तु कोई कार्रवाई नहीं होती.

हर बार बारिश में होती है परेशानी

ग्राम पंचायत के वाशिंदों को गांव मायला, कुदायला और अमरपुरा के पास निकल रहे नाले की सफाई के लिए बरसात से करीब 1 माह पूर्व हर साल प्रशासन को अवगत करवाया जाता है। इसके बाद भी बरसाती नाले में पॉलिश नहीं डालने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है.

पढ़ें- पाक की नई चाल, LOC पार कर डॉक्टरों की टीम भेजने की कही बात

ग्रामवासी कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण सिर्फ प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो रहे है. अगर समय पर ध्यान दिया गया होता तो हमारे घरों में पानी नहीं घुसता. बता दें कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने अभी तक हमारे हालात जानने की कोशिश तक नहीं की है. प्रशासन की लापरवाही का भुगतान हम सबको करना पड़ रहा है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया । कई परिवार तो ऐसे है जिनके घरों में खाने पीने तक का सामान गिला हो गया।ग्रामवासियों ने आरोप लगाया की प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते ग्राम कुदायला में पानी भरा Body:रामगंजमंडी/कोटा
क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया । कई परिवार तो ऐसे है जिनके घरों में खाने पीने तक का सामान गिला हो गया।ग्रामवासियों ने आरोप लगाया की प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते ग्राम कुदायला में पानी भरा ।आपको बतादे की कुदायला ग्राम पंचायत के समीप से निकल रहे नाले में अवैध तरीके से कोटा स्टोन की पॉलिश डालकर नाले को पूरी तरह से जाम कर दिया है। यह नाला कुदायला से अमरपुरा रास्ते को निकलता है। इसमें नाले के पास आने वाली कोटा स्टोन की कई फैक्ट्रियां आती हैं। साथ ही अधिकांश फैक्ट्री से निकलने वाली कोटा स्टोन पॉलिश को फैक्ट्री मालिकों की दबंगई से नाले में ही खाली करवा दिया जाता है। जिससे कुदायला से आगे अमरपुरा की ओर यह नाला पूर्ण रूप से जाम हो जाता है। जिसके कारण नाले का पानी आगे नही जाकर कुदायला गांव में रुक गया और कई मकान में बाढ़ के हालात पैदा कर दिये।
। क्योंकि बरसात के समय यह नाला आगे कई गांव से गुजरता हुआ कुदायला आ रहा है। हालात यह है कि नाला ओवर फुल हो जाता है, इसके कारण कई बार तो सुकेत रामगंजमंडी मुख्य मार्ग तक जाम हो जाता है। अवैध तरीके से फैक्ट्री मालिकों द्वारा नाले में कोटा स्टोन पॉलिश डालने की शिकायत सरपंच राजाराम बैरवा व सचिव मुकट बिहारी ने अधिकारियों व एसोसिएशन को भी शिकायत की गई है । वहां से केवल आश्वासन मिलता है, कार्रवाई नहीं होती।
हर बार बारिश में आती है परेशानी:
ग्राम पंचायत के बाशिंदों को गांव मायला व कुदायला, अमरपुरा के पास निकल रहे नाले की सफाई के लिए बरसात से करीब 1 माह पूर्व हर साल प्रशासन को अवगत करवाया जाता है। इसके बाद भी आज तक फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए गए। वही बरसाती नाले में पॉलिश नहीं डालने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
ग्रामवासी कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो रहे है। अगर समय पर प्रशासन नाले की सफाई पर ध्यान दिया होता तो हमारे घरों में पानी नही घुसता। वही जिनके घरों में पानी भरा गिरधारी लाल, सोहनबाई, रीना सोनी ने बताया कि कल से घरों में पानी भरा हुआ है खाने पीने के सभी सामान गीले हो गए । सुबह से हमारे घरों में खाना तक नही बन पाया । लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने अभी तक हमारे हालात जानने की कोशिश तक नही की । वही सभी की लापरवाही का भुगतान हमको ही करना पड़ रहा है।Conclusion:क्षेत्र में तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत कुदायला के कई मकानो में घुटनो तक पानी भर गया । कई परिवार तो ऐसे है जिनके घरों में खाने पीने तक का सामान गिला हो गया।ग्रामवासियों ने आरोप लगाया की प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते ग्राम कुदायला में पानी भरा। कई बार अधिकारीयों को शिकायत देने पर भी नही हुआ समस्या का समाधान।
बाइट-ग्रामवासी कन्हैयालाल गुर्जर
बाईट- गिरधारी
बाईट-सोहन बाई
बाईट- रीना सोनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.