कोटा. राज्य सरकार ने 62 साल की उम्र के बाद, मेडिकल एजुकेशन विभाग में लगे चिकित्सकों को प्रशासनिक कार्य से मुक्ति का नियम बनाया हुआ है. इस नियम के चलते मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा 14 जून को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त होंगे. इसके पहले ही राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य के तौर पर न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें, मेडिकल एजुकेशन विभाग के शासन उप सचिव मोहनलाल वर्मा ने सोमवार आदेश जारी किए. इसमें आगामी आदेशों या फिर चयन समिति के माध्यम से पात्र व्यक्ति उपलब्ध होने तक डॉ. सरदाना को प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक मेडिकल कॉलेज कोटा के पद पर नियुक्त किया गया है. डॉ. सरदाना 14 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे. डॉ. सरदाना के प्रधानाचार्य नियंत्रक कोटा मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के आदेश जारी होते ही संभाग के चिकित्सकों द्वारा उन्हें बधाई देने का क्रम शुरू हो गया. उनके निवास पर डॉ. करनेश गोयल, डॉ. सुशील सोनी, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित गोयल सहित कई चिकित्सक पहुंचे और डॉ. सरदाना को बधाई दी.
डॉ. सरदाना ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज में दो महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं हैं, इनमें मरीजों का उपचार और स्टूडेंट्स की पढ़ाई है. इन दोनों में ही सुधार की काफी जरूरत है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी या जहां पर लंबी-लंबी लाइन होती है, यहां मरीजों का अनुभव सुखद बनाना है और इस बारे में सुधार किया जाएगा. ड्यूटी, कॉल और रेफरल सिस्टम ज्यादा एफिशिएंट हो इस बारे में भी सुधार किया जाएगा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मेडिकल कॉलेज का करिकुलम बदल दिया है, इसे कंपीटेंसी बेस्ड बना दिया है. कोटा मेडिकल कॉलेज की सीटें डेढ़ सौ से बढ़कर ढाई सौ हो गई है. इस पूरे करिकुलम को एजुकेशन सिस्टम में लागू करना भी बड़ा टास्क है. बता दें, प्रशासनिक कारणों से कोटा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा 14 जून को मुक्त होंगे. वहीं, इस पद के लिए करीब आधा दर्जन चिकित्सक लॉबिंग कर रहे थे. इनमें सर्जरी, मनोचिकित्सा और मेडिसिन के चिकित्सक शामिल हैं.