ETV Bharat / state

कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड केस पर प्रशासन सख्त, DM बोले- हॉस्टल और कोचिंगों में करवाएंगे वन टू वन सर्वे - कोटा में जिला कलेक्टर की मीटिंग

कोटा में 3 दिन के भीतर दो स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बाद प्रशासन सकते में आ गया है. जिला कलेक्टर ने शहर के हॉस्टल्स और कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की और संबंधित गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए.

DM meeting with hostel and coaching operators
हॉस्टल और कोचिंग संचालकों के साथ कोटा कलेक्टर ने की बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 12:48 PM IST

कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड केस पर प्रशासन सख्त

कोटा. गुरुवार को कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रही यूपी निवासी छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया था. तीन दिन के भीतर दो स्टू़डेंट्स की आत्महत्याओं के बाद जिला प्रशासन भी सख्त कार्रवाई के मूड में आ गया है. इसी के चलते आनन-फानन में जिला कलेक्टर ने हॉस्टल और कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने साफ दिशा निर्देश जारी किए हैं कि जिला प्रशासन की जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा का कहना है कि नोडल ऑफिसर लगातार हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों में विजिट कर रिपोर्ट बनाएं और संबंधित कमियों को दूर करें. कुछ हॉस्टल्स में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई है. साथ ही अन्य कमियां भी, जिसको लेकर हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों के नोडल ऑफिसर और पुलिस अधिकारी मिलकर सघन निरीक्षण करेंगे. उन पर एक्शन लिया जाएगा. इधर, हॉस्टल संचालकों ने कहा है कि बड़ी संख्या में पीजी हैं, लेकिन उन पर किसी तरह की कोई मॉनिटरिंग नहीं है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि उन पीजी के बारे में भी हम सर्वे करवा रहे हैं और वहां की सुविधाओं की भी जांच की जाएगी.

पढ़ें : कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना

3 महीने से छात्रा नहीं जा रही थी कोचिंग : कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा का कहना है कि यूपी निवासी कोचिंग छात्रा निशा की आत्महत्या के मामले में फैक्ट सामने आए हैं. इसमें पता चला है कि वह बीते तीन महीनों से कोचिंग संस्थान से नदारद थी. वह अपने गांव भी गई थी. इसके बाद अचानक से उसके पिता औसान सिंह उसे लेकर कोटा पहुंचे थे. वह कुछ दिन यहां उसके साथ रहे और उसके हॉस्टल को बदलते हुए उन्होंने महावीर नगर प्रथम के एक हॉस्टल में उसका दाखिला करवाया था. वह 21 नवम्बर के बाद से ही कोचिंग जाने लगी थी. इस संबंध में कोचिंग को भी नोटिस जारी किया गया है कि 3 महीने नदारद रहने के बाद अचानक से छात्रा को एडमिशन कैसे दिया गया. साथ ही छात्रा के अनुपस्थित होने की जानकारी भी जिला प्रशासन को नहीं दी गई है.

कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड केस पर प्रशासन सख्त

कोटा. गुरुवार को कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रही यूपी निवासी छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया था. तीन दिन के भीतर दो स्टू़डेंट्स की आत्महत्याओं के बाद जिला प्रशासन भी सख्त कार्रवाई के मूड में आ गया है. इसी के चलते आनन-फानन में जिला कलेक्टर ने हॉस्टल और कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने साफ दिशा निर्देश जारी किए हैं कि जिला प्रशासन की जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा का कहना है कि नोडल ऑफिसर लगातार हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों में विजिट कर रिपोर्ट बनाएं और संबंधित कमियों को दूर करें. कुछ हॉस्टल्स में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई है. साथ ही अन्य कमियां भी, जिसको लेकर हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों के नोडल ऑफिसर और पुलिस अधिकारी मिलकर सघन निरीक्षण करेंगे. उन पर एक्शन लिया जाएगा. इधर, हॉस्टल संचालकों ने कहा है कि बड़ी संख्या में पीजी हैं, लेकिन उन पर किसी तरह की कोई मॉनिटरिंग नहीं है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि उन पीजी के बारे में भी हम सर्वे करवा रहे हैं और वहां की सुविधाओं की भी जांच की जाएगी.

पढ़ें : कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना

3 महीने से छात्रा नहीं जा रही थी कोचिंग : कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा का कहना है कि यूपी निवासी कोचिंग छात्रा निशा की आत्महत्या के मामले में फैक्ट सामने आए हैं. इसमें पता चला है कि वह बीते तीन महीनों से कोचिंग संस्थान से नदारद थी. वह अपने गांव भी गई थी. इसके बाद अचानक से उसके पिता औसान सिंह उसे लेकर कोटा पहुंचे थे. वह कुछ दिन यहां उसके साथ रहे और उसके हॉस्टल को बदलते हुए उन्होंने महावीर नगर प्रथम के एक हॉस्टल में उसका दाखिला करवाया था. वह 21 नवम्बर के बाद से ही कोचिंग जाने लगी थी. इस संबंध में कोचिंग को भी नोटिस जारी किया गया है कि 3 महीने नदारद रहने के बाद अचानक से छात्रा को एडमिशन कैसे दिया गया. साथ ही छात्रा के अनुपस्थित होने की जानकारी भी जिला प्रशासन को नहीं दी गई है.

Last Updated : Dec 1, 2023, 12:48 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.