ETV Bharat / state

खेत पर बिजली लाइन ठीक करने के दौरान उपसरपंच को लगा करंट, मौके पर हुई दर्दनाक मौत - करंट से मौत

खेत के कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर में बिजली नहीं आने के चलते उपसरपंच हेमंत कुमावत खुद ही बिजली के फॉल्ट को सुधारने लगा. इस बीच करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई..

death due to electric current
death due to electric current
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:20 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की चेचट ग्राम पंचायत के उपसरपंच की अपने ही खेत पर देर शाम बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. ट्रांसफार्मर के समीप लगे पेड़ पर चढ़कर बिजली सुधारने की कोशिश में उपसरपंच हेमंत कुमावत को अचानक करंट लगा और वह झुलस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार उपसरपंच के खेत के कुएं पर ट्रांसफार्मर से बिजली नहीं आ रही थी. इसकी शिकायत बिजली विभाग को दी गई थी. लेकिन बिजली विभाग का खेडारुदा में कैम्प था और इसमें कर्मचारी के व्यस्त होने की वजह से शिकायत का निवारण नहीं हो सका. तभी हेमन्त सिंगल फेज ट्रांसफार्मर के समीप पेड़ पर चढ़कर बिजली सुधारने की कोशिश करने लगा. इस दौरान अचानक करंट लगने से वह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: शराबी मां की मारपीट से परेशान 10 साल की बच्ची रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची पुलिस थाने

जब हेमंत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा. वहां हेमंत का शव ट्रांसफार्मर के समीप पेड़ पर झुलसी हुआ मिला. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर चेचट थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे. शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया. हेमंत का शव मोडक सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया है. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. उपसरपंच की मौत खबर सुन ग्राम पंचायत में मातम छा गया.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की चेचट ग्राम पंचायत के उपसरपंच की अपने ही खेत पर देर शाम बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. ट्रांसफार्मर के समीप लगे पेड़ पर चढ़कर बिजली सुधारने की कोशिश में उपसरपंच हेमंत कुमावत को अचानक करंट लगा और वह झुलस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार उपसरपंच के खेत के कुएं पर ट्रांसफार्मर से बिजली नहीं आ रही थी. इसकी शिकायत बिजली विभाग को दी गई थी. लेकिन बिजली विभाग का खेडारुदा में कैम्प था और इसमें कर्मचारी के व्यस्त होने की वजह से शिकायत का निवारण नहीं हो सका. तभी हेमन्त सिंगल फेज ट्रांसफार्मर के समीप पेड़ पर चढ़कर बिजली सुधारने की कोशिश करने लगा. इस दौरान अचानक करंट लगने से वह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: शराबी मां की मारपीट से परेशान 10 साल की बच्ची रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची पुलिस थाने

जब हेमंत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा. वहां हेमंत का शव ट्रांसफार्मर के समीप पेड़ पर झुलसी हुआ मिला. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर चेचट थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे. शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया. हेमंत का शव मोडक सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया है. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. उपसरपंच की मौत खबर सुन ग्राम पंचायत में मातम छा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.