कोटा. संयुक्त किसान समन्वयक समिति के पदाधिकारियों ने केशवरायपाटन में बंद पड़ी शुगर मिल को फिर से चालू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि केशवराय पाटन की बंद पड़ी शुगर मिल को फिर से संचालित किया जाए. जिससे कि किसानों और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि केशवरायपाटन शुगर मिल काफी समय से बंद पड़ी हुई है. इस मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि राज्य सरकार जल्द ही वापस शुगर मिल को चालू करे. जिससे किसानों और युवाओं को रोजगार मिल सके.
पढ़ें- एसडीएम कोर्ट को आमेर तहसील में स्थानांतरित करने का मामला और गहराया, वकीलों ने शुरू किया क्रमिक अनशन
किसान नेता दशरथ सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से आग्रह किया है कि शुगर मिल के चालू होने से किसानों का उत्पादन बढ़ेगा. साथ ही कहा कि शुगर मिल को चालू करने की मांग को अगर सरकार मांग नहीं मानेगी तो आगे उग्र सत्याग्रह आन्दोलन किया जाएगा.