ETV Bharat / state

कोटा अभिभाषक परिषद चुनाव : दीपक मित्तल अध्यक्ष और योगेंद्र मिश्रा बने महासचिव

कोटा. जिले में अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव के परिणाम के बाद शुक्रवार को दीपक मित्तल को अध्यक्ष पद पर और योगेंद्र मिश्रा को महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है. साथ ही चुनाव को लेकर वकील कोर्ट परिसर में उत्साहित दिखे गए.

दीपक मित्तल को अध्यक्ष पद पर किया निर्वाचित घोषित
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 2:22 PM IST

कोटा. जिले में अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव के परिणाम के बाद शुक्रवार को दीपक मित्तल को अध्यक्ष पद पर और योगेंद्र मिश्रा को महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है. साथ ही चुनाव को लेकर वकील कोर्ट परिसर में उत्साहित दिखे गए.

अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को आयोजित किए गए. परिषद के सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. जिसमें 1681 वकील सदस्यों में से 1449 वकीलों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. वहीं, चार बजे से मतगणना का दौर शुरू हुआ जो देर रात 11 बजे तक जारी रहा. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए तीन और महासचिव पद के लिए चार प्रत्याशियों समेत कुल 35 वकील उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार के चुनाव कोटा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, एडवोकेट एक्ट लागू करना, न्यायालय के लिए स्थाई पार्किंग व्यवस्था, न्यायालय परिसर के बाहर संचालित हो रहे कोर्ट को न्यायालय परिसर में वापस लाना और न्यायालय भवन का विस्तार सहित कई ज्वलंत मुद्दों के आधार पर आयोजित करवाया गया था.

दीपक मित्तल को अध्यक्ष पद पर किया निर्वाचित घोषित

जिसके बाद अब परिणाम आने पर कोटा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दीपक मित्तल निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 620 मत मिले, जबकि उनके नजदीकी उम्मीदवार पूरणमल शर्मा को 270 मत मिले हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर हरीश शर्मा को सर्वाधिक 980 मत प्राप्त हुए और उनकी नजदीकी उम्मीदवार सोना मनसुखानी को 283 मत मिले. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर जितेंद्र सिंह गाना को 637, पुस्तकालय सचिव पद पर तृप्ति गौरव बाहेती को 806 और अर्थ सचिव पद पर आशीष गौतम को 838 मत मिले हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष भारद्वाज, भावना जैन, महाबाहु सिंह राणा, निर्मला आर्य, भूपेंद्र यादवेंदु, मीनाक्षी कुमावत, सरला शर्मा, आलोक कुमार जैन और विशाल सोनी चुने गए हैं.


कोटा. जिले में अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव के परिणाम के बाद शुक्रवार को दीपक मित्तल को अध्यक्ष पद पर और योगेंद्र मिश्रा को महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है. साथ ही चुनाव को लेकर वकील कोर्ट परिसर में उत्साहित दिखे गए.

अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को आयोजित किए गए. परिषद के सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. जिसमें 1681 वकील सदस्यों में से 1449 वकीलों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. वहीं, चार बजे से मतगणना का दौर शुरू हुआ जो देर रात 11 बजे तक जारी रहा. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए तीन और महासचिव पद के लिए चार प्रत्याशियों समेत कुल 35 वकील उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार के चुनाव कोटा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, एडवोकेट एक्ट लागू करना, न्यायालय के लिए स्थाई पार्किंग व्यवस्था, न्यायालय परिसर के बाहर संचालित हो रहे कोर्ट को न्यायालय परिसर में वापस लाना और न्यायालय भवन का विस्तार सहित कई ज्वलंत मुद्दों के आधार पर आयोजित करवाया गया था.

दीपक मित्तल को अध्यक्ष पद पर किया निर्वाचित घोषित

जिसके बाद अब परिणाम आने पर कोटा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दीपक मित्तल निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 620 मत मिले, जबकि उनके नजदीकी उम्मीदवार पूरणमल शर्मा को 270 मत मिले हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर हरीश शर्मा को सर्वाधिक 980 मत प्राप्त हुए और उनकी नजदीकी उम्मीदवार सोना मनसुखानी को 283 मत मिले. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर जितेंद्र सिंह गाना को 637, पुस्तकालय सचिव पद पर तृप्ति गौरव बाहेती को 806 और अर्थ सचिव पद पर आशीष गौतम को 838 मत मिले हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष भारद्वाज, भावना जैन, महाबाहु सिंह राणा, निर्मला आर्य, भूपेंद्र यादवेंदु, मीनाक्षी कुमावत, सरला शर्मा, आलोक कुमार जैन और विशाल सोनी चुने गए हैं.


Intro:कोटा.
अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को दीपक मित्तल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा किट्टू महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं. कोर्ट परिसर में चुनाव को लेकर वकील उत्साहित रहे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि परिषद के सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. जिसमें 1681 वकील सदस्यों में से 1449 ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. वहीं चार बजे से मतगणना का दौर शुरू हुआ जो देर रात 11 बजे तक जारी रहा.


Body:अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दीपक मित्तल निर्वाचित हुए. उन्हें 620 मत मिले जबकि उनके नजदीकी उम्मीदवार पूरणमल शर्मा को 270 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर हरीश शर्मा सर्वाधिक 980 मत लेकर आए. उनकी नजदीकी उम्मीदवार सोना मनसुखानी को 283 मत मिले. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर जितेंद्र सिंह गाना 637, पुस्तकालय सचिव पद पर तृप्ति गौरव बाहेती 806 व व अर्थ सचिव पद पर आशीष गौतम को 838 मत मिले हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष भारद्वाज, भावना जैन, महाबाहु सिंह राणा, निर्मला आर्य, भूपेंद्र यादवेंदु, मीनाक्षी कुमावत, सरला शर्मा, आलोक कुमार जैन व विशाल सोनी चुने गए हैं.






Conclusion:आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए तीन व महासचिव पद के लिए 4 प्रत्याशियों समेत कुल 35 वकील उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार के चुनाव में कोटा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना, एडवोकेट एक्ट लागू करना, न्यायालय के लिए स्थाई पार्किंग व्यवस्था, न्यायालय परिसर के बाहर संचालित हो रहे कोर्ट को न्यायालय परिसर में वापस लाना और न्यायालय भवन का विस्तार सहित कई ज्वलंत मुद्दे थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.