कोटा. जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके में बीते दिन बाई मुख्य नहर के पास एक बाइक पड़ी होने की सूचना पर राहगीरों ने कुन्हाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी थी. जिस पर नगर निगम की गोताखोर टीम और एसडीआरएफ को मौके पर बुलवाया. जहां दोनों टीमों ने बाइक सवार की तलाश नहर में करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिस पर आज गिरधरपूरा माइनर के गेट के पास मिला, जिसे निकाल कर कुन्हाड़ी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार बाई मुख्य नहर के पास बाइक पड़ी होने की सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुची थी. जहां पर पुलिस ने बाइक पुलिस कर्मी अशोक चौधरी की होना बताया. इस ओर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जहां आज पुलिस कर्मी का शव निकाला गया.
पढ़ें- कोटा: दो अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी अशोक चौधरी पिछले महीने कुन्हाड़ी थाने में ड्यूटी दे रहा था. जहां उसको बाद में लाइन में भेज दिया. वह अपने परिवार के साथ कुन्हाड़ी स्थित पार्श्वनाथ कॉलोनी में रहता था. जिसका परिवार पिछले दो दिनों से शादी में गया हुआ था, पुलिस कर्मी घर में अकेला ही था. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने शव को एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया. जहां उसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं पुलिस कर्मी की बाइक को जब्त कर थाने ले आए. वहीं कुन्हाड़ी थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.