सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गांव में शुक्रवार दोपहर को बरसाती नाले की पुलिया पार करते समय एक बच्चा पानी में बह गया था. जिसका शव शनिवार सुबह करीब 10 बजे गांव वालों को पानी में तैरता मिला है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को 12 साल का गोविंद बरसाती नाले की पुलिया को पार कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा. सूचना के बाद कोटा से रेस्क्यू दल टीम मौके पर पहुंची और नाले में बहे बच्चे की तलाश में जुट गई. लेकिन देर शाम तक भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया. रात के समय अंधेरा हो जाने के कारण तलाश को रोक दिया गया था. शनिवार सुबह जैसे ही गांव के लोगों ने बालक की तलाश शुरू की, लोगों को शव पानी पर तैरता नजर आया. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढे़ं : पुलिया पार करते समय पैर फिसलने से पानी में बहा बालक, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
बता दें कि खजूरी ओदपुर गांव तक पहुंचने के लिए सांगोद पनवाड़ मुख्य सड़क से बरसाती नाले की पुलिया को पार करके जाना पड़ता है. नाले की पुलिया की उचाई काफी कम होने से बारिश के बाद पुलिया पर कई फीट पानी हो जाता है. इन दिनों पुलिया पर 3 से 4 फीट पानी की चादर चल रही है.