(इटावा पीपल्दा) कोटा. जिले के ढिपरी गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक 45 वर्षीय अधेड़ महिला ने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसका शव घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर शुक्रवार को नोनेरा एबरा गांव के पास पानी मे तैरता मिला. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने उक्त शव को बाहर निकाला और बूढादीत थाना एसएचओ अमरनाथ जोगी को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं महिला के शव की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे है. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एसडीआरएफ के हेडकांस्टेबल रमेशचंद व करणसिंह ने बताया कि नदी में पानी अधिक होने और बीच-बीच में चट्टानें होने के कारण रेस्क्यू करने में थोड़ी परेशानी जरूर आई लेकिन शुक्रवार को उक्त महिला के शव को खोज निकाला गया.
पढ़ें: कोटा: गांधी जयंती पर महा-रक्तदान अभियान, चिकित्सा विभाग ने रखा 5 हजार यूनिट का लक्ष्य
बूढादीत एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि बुधवार देर शाम महिला के नदी में कूदने की सूचना मिली थी जिसके बाद शुक्रवार को महिला के शव को तो ढूंढ निकाला गया है लेकिन अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.