ETV Bharat / state

CUET UG 2023: NTA ने स्टूडेंट्स को दी एक और सुविधा, जानें क्या? - CUET UG exam

सीयूईटी यूजी एक्जाम में विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सब्जेक्ट में बदलाव की सुविधा दी है. अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है लेकिन सब्जेक्ट में बदलाव चाहते हैं तो उनके लिए ये एक अवसर की तरह ही है.

CUET UG 2023
CUET UG 2023
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 1:02 PM IST

कोटा. देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी को मिलाकर 170 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के एग्जाम आयोजित कर रहा है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च से बढ़ाकर अब 30 मार्च कर दी गई है. इसमें एक और सुविधा विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है.

पहले विद्यार्थी 10 अलग-अलग सब्जेक्ट में परीक्षा दे सकते है, जिनका चयन आवेदन के समय करना है. इसमें वे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब वे अपने सब्जेक्ट में बदलाव करना चाहते हैं और उससे खुश नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट में बदलाव की राहत दी गई है. इसके साथ ही उन विद्यार्थियों को भी राहत दी गई है, जो पहले कम सब्जेक्ट भर चुके थे और अब सब्जेक्ट बढ़ाना चाहते है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भर दिया है, लेकिन वह अपने सब्जेक्ट में बदलाव करना चाहते हैं. वे किसी सब्जेक्ट को हटाना और अन्य को नया जोड़ना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा उन्हें दे दी गई है. देव शर्मा ने यह भी बताया कि यह सुविधा एनटीए ने इसलिए दी है, क्योंकि नए विश्वविद्यालय एग्जाम में हाल ही में जुड़े हैं.

दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी आईसीएआर और आईआईटीटीएम इसमें शामिल है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास नई च्वाइस भी सब्जेक्ट फिल करने की आ गई है. वे विद्यार्थी जिन्होंने पहले कम सब्जेक्ट में आवेदन किया था, वह भी अपने सब्जेक्ट बना सकते हैं. आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी आयोजन का यह दूसरा साल है. पहले साल 2022 में सीयूईटी यूजी में 9 सब्जेक्ट की परीक्षा स्टूडेंट दे सकता था. इस बार 2023 में यह सब्जेक्ट बढ़ाकर 10 कर दिए हैं.

पढ़ें- Rajasthan University : बीएससी, बीकॉम और बीए एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

दो आवेदन पर होगी कार्रवाई- देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट को साफ हिदायत दी है कि वह एक से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन नहीं करें. उनके पूरे डाटा का एनालिसिस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. जिन विद्यार्थियों के दो आवेदन मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. एनटीए ने नोटिफिकेशन में साफ बताया है कि ऐसे एप्लीकेशन नंबर को अनफेयर Means की टरह ट्रीट किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोटा. देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी को मिलाकर 170 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के एग्जाम आयोजित कर रहा है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च से बढ़ाकर अब 30 मार्च कर दी गई है. इसमें एक और सुविधा विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है.

पहले विद्यार्थी 10 अलग-अलग सब्जेक्ट में परीक्षा दे सकते है, जिनका चयन आवेदन के समय करना है. इसमें वे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब वे अपने सब्जेक्ट में बदलाव करना चाहते हैं और उससे खुश नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट में बदलाव की राहत दी गई है. इसके साथ ही उन विद्यार्थियों को भी राहत दी गई है, जो पहले कम सब्जेक्ट भर चुके थे और अब सब्जेक्ट बढ़ाना चाहते है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भर दिया है, लेकिन वह अपने सब्जेक्ट में बदलाव करना चाहते हैं. वे किसी सब्जेक्ट को हटाना और अन्य को नया जोड़ना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा उन्हें दे दी गई है. देव शर्मा ने यह भी बताया कि यह सुविधा एनटीए ने इसलिए दी है, क्योंकि नए विश्वविद्यालय एग्जाम में हाल ही में जुड़े हैं.

दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी आईसीएआर और आईआईटीटीएम इसमें शामिल है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास नई च्वाइस भी सब्जेक्ट फिल करने की आ गई है. वे विद्यार्थी जिन्होंने पहले कम सब्जेक्ट में आवेदन किया था, वह भी अपने सब्जेक्ट बना सकते हैं. आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी आयोजन का यह दूसरा साल है. पहले साल 2022 में सीयूईटी यूजी में 9 सब्जेक्ट की परीक्षा स्टूडेंट दे सकता था. इस बार 2023 में यह सब्जेक्ट बढ़ाकर 10 कर दिए हैं.

पढ़ें- Rajasthan University : बीएससी, बीकॉम और बीए एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

दो आवेदन पर होगी कार्रवाई- देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट को साफ हिदायत दी है कि वह एक से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन नहीं करें. उनके पूरे डाटा का एनालिसिस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. जिन विद्यार्थियों के दो आवेदन मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. एनटीए ने नोटिफिकेशन में साफ बताया है कि ऐसे एप्लीकेशन नंबर को अनफेयर Means की टरह ट्रीट किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 14, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.