ETV Bharat / state

कोटा: मुकंदरा टाईगर रिजर्व के जंगल में जाल में फंसे भालू के बच्चे की मौत, डॉक्टर टीम ने किया पोस्टमार्टम - Kota Hindi News

कोटा मुकंदरा टाईगर रिजर्व एरिया के अकेलगढ़ के जंगलों में भालू के दो माह का बच्चे का शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग कर्मचारी घायल भालू को चिड़िया घर लेकर आये, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

कोटा हिंदी न्यूज,Kota Mukandra Tiger Reserve
कोटा मुकंदरा टाईगर रिजर्व में भालू के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:22 PM IST

कोटा. मुकंदरा टाईगर रिजर्व में वन विभाग लगातार जंगली जानवरों का शिकार की घटनाओं से सबक नहीं ले रहा. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के अकेलगढ़ के जंगल में भालू के 2 माह का बच्चा शिकारियों के बिछाए जाल में फंस गया था. जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद चिड़ियाघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कोटा मुकंदरा टाईगर रिजर्व में भालू के बच्चे की मौत

चिड़ियाघर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मृत भालू के शावक का अंतिम संस्कार चिड़ियाघर परिसर में कर दिया. रिजर्व के अधिकारियों ने इस मामले की जांच करवाने की बात कही है. वहीं सबसे बड़ी लापरवाही की बात तो यह है सामने आई है कि यहां रिजर्व में जिस एरिया में भालू के बच्चे का शिकार हुआ, उस एरिया में बीट गार्ड गश्त के लिए भी नहीं जा रहा था. जबकि रिजर्व में यह एरिया भालू और पैंथर के लिए सबसे बेहतर है. अधिकारियों की ओर से इस में गंभीरता नहीं दिखाई दी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु, जैसलमेर में सर्च ऑपरेशन का VIDEO VIRAL

दौलतगंज के चरवाहे को जंगल में फंदे में भालू का बच्चा फंसे होने की सूचना होटल वाले को दी थी. इसके बाद यहां रेंजर संजय गौतम फॉरेस्टर वीरेंद्र शर्मा पहुंचे लेकिन भालू का शावक नजर नहीं आया. शुक्रवार सुबह चरवाहे को लेकर अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. इसे ट्रैंकुलाइजर कर चिड़ियाघर लाए. यहां कई घंटे तक शावक की सांसे चलती रह रही थी. उसके बाद शावक ने दम तोड़ दिया.

कोटा. मुकंदरा टाईगर रिजर्व में वन विभाग लगातार जंगली जानवरों का शिकार की घटनाओं से सबक नहीं ले रहा. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के अकेलगढ़ के जंगल में भालू के 2 माह का बच्चा शिकारियों के बिछाए जाल में फंस गया था. जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद चिड़ियाघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कोटा मुकंदरा टाईगर रिजर्व में भालू के बच्चे की मौत

चिड़ियाघर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मृत भालू के शावक का अंतिम संस्कार चिड़ियाघर परिसर में कर दिया. रिजर्व के अधिकारियों ने इस मामले की जांच करवाने की बात कही है. वहीं सबसे बड़ी लापरवाही की बात तो यह है सामने आई है कि यहां रिजर्व में जिस एरिया में भालू के बच्चे का शिकार हुआ, उस एरिया में बीट गार्ड गश्त के लिए भी नहीं जा रहा था. जबकि रिजर्व में यह एरिया भालू और पैंथर के लिए सबसे बेहतर है. अधिकारियों की ओर से इस में गंभीरता नहीं दिखाई दी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु, जैसलमेर में सर्च ऑपरेशन का VIDEO VIRAL

दौलतगंज के चरवाहे को जंगल में फंदे में भालू का बच्चा फंसे होने की सूचना होटल वाले को दी थी. इसके बाद यहां रेंजर संजय गौतम फॉरेस्टर वीरेंद्र शर्मा पहुंचे लेकिन भालू का शावक नजर नहीं आया. शुक्रवार सुबह चरवाहे को लेकर अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. इसे ट्रैंकुलाइजर कर चिड़ियाघर लाए. यहां कई घंटे तक शावक की सांसे चलती रह रही थी. उसके बाद शावक ने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.