कोटा. जोसा काउंसलिंग के बाद एनआईटी व ट्रिपलआईटी सहित 90 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी के दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 26 अक्टूबर से 6 नवंबर होगी. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर (last date for CSAB registration and choice filling) है. पहला आवंटन 30 अक्टूबर को जारी होगा.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई खाली सीट मैट्रिक्स के अनुसार 32 एनआईटी की 3271 व 26 ट्रिपलआईटी की 1805 और जीएफटीआई की 3683 सीटों समेत 8759 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जा रही है. इन खाली रही सीटों में जेण्डर न्यूट्रल पूल से 7702 व फीमेल पूल से 1057 सीटें शामिल हैं. सीएसएबी काउंसलिंग के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स को आवश्यक जानकारी भरकर, पार्टिसिपेशन फीस जमा कर कॉलेज च्वाइस फिलिंग करनी होगी.
पढ़ें: Fake CSAB websites: फर्जी वेबसाइट से रहें सर्तक, ऑनलाइन ठग फीस जमा करने के लिए भेज रहे SMS
इस काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेशन फीस सामान्य व ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 38000 व एसटी-एससी के लिए 18000 रखी गई है. वे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर आवंटित कॉलेज की सीट को सुरक्षित रख स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें इस काउंसलिंग के लिए प्रत्येक कैटेगरी को पार्टिसिपेशन फीस 3000 ही जमा करवानी होगी. साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेप्टेंस फीस जमाकर बाद में सीट विड्राअल या कैंसिल करवा ली है, उन्हें भी पार्टिसिपेशन फीस अब 3000 रुपए ही जमा करवानी होगी.
च्वाइस फिलिंग में ये ध्यान रखें स्टूडेंट्स: आहूजा के अनुसार सीएसएबी स्पेशल राउण्ड च्वाइस फिलिंग में स्टूडेंट्स अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित है. इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है. साथ ही स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी.
ऐसे में इन स्टूडेंट्स को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूची में रखकर भरना चाहिए, जो उनकी पूर्व में मिली जोसा कॉलेज सीट से बेहतर हो. क्योंकि यदि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में नई कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है, तो उनकी पूर्व की जोसा सीट निरस्त कर दी जाएगी व नई मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी.