ETV Bharat / state

कोटा : खातोली की पार्वती नदी में आया मगरमच्छ, गाय को किया जख्मी - khatoli river

खातोली की पार्वती नदी में लोगों को गाय और मगरमच्छ के बीच लड़ाई देखने को मिली. मगरमच्छ ने गाय को घायल कर दिया.

crocodile, river, khatoli river, injurd cow,
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:38 PM IST

खातोली (कोटा). बुधवार को खातोली की पार्वती नदी में गाय और मगरमच्छ की लड़ाई देखी गई. मगरमच्छ ने गाय लहूलुहान कर दिया. हालांकि अंत में गाय ने मगरमच्छ से अपना पीछा छुड़ा कर जान बचाई.

खातोली नदी में आया मगरमच्छ

बता दें कि इन दिनों पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में पानी की ज्यों-ज्यों आवक हुई जलीय जानवर भी नजर आने लगे. कोटा जिले के खातोली कस्बे के पास स्थित पार्वती नदी में आए उफान के बाद जहां स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं इस नदी को देखने पहुंचे ग्रामीणों को नदी की पुलिया के समीप एक बड़ा मगरमच्छ नजर आया.

राजधानी के चांदपोल में स्मार्ट प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार से व्यापारी और स्थानीय लोगों में रोष

हैरानी तब हुई जब एक गाय इस नदी के पानी के बहाव में बह गई और उस गाय का सामना इस मगरमच्छ से हो गया. करीब 15 मिनिट तक गाय और पानी के राजा मगरमच्छ के बीच जिंदगी की जंग हुई जिसमें अंततः गाय ने मगरमच्छ से अपनी जान बचाई जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गाय को बाहर निकाला गया, जिसका खातोली पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. खातोली थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने आमजन से अपील की है कि इस समय बारिश का मौसम है और नदी में आगे से पानी आता है. इसलिए कोई नदी किनारे नहीं जाए.

खातोली (कोटा). बुधवार को खातोली की पार्वती नदी में गाय और मगरमच्छ की लड़ाई देखी गई. मगरमच्छ ने गाय लहूलुहान कर दिया. हालांकि अंत में गाय ने मगरमच्छ से अपना पीछा छुड़ा कर जान बचाई.

खातोली नदी में आया मगरमच्छ

बता दें कि इन दिनों पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में पानी की ज्यों-ज्यों आवक हुई जलीय जानवर भी नजर आने लगे. कोटा जिले के खातोली कस्बे के पास स्थित पार्वती नदी में आए उफान के बाद जहां स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं इस नदी को देखने पहुंचे ग्रामीणों को नदी की पुलिया के समीप एक बड़ा मगरमच्छ नजर आया.

राजधानी के चांदपोल में स्मार्ट प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार से व्यापारी और स्थानीय लोगों में रोष

हैरानी तब हुई जब एक गाय इस नदी के पानी के बहाव में बह गई और उस गाय का सामना इस मगरमच्छ से हो गया. करीब 15 मिनिट तक गाय और पानी के राजा मगरमच्छ के बीच जिंदगी की जंग हुई जिसमें अंततः गाय ने मगरमच्छ से अपनी जान बचाई जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गाय को बाहर निकाला गया, जिसका खातोली पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. खातोली थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने आमजन से अपील की है कि इस समय बारिश का मौसम है और नदी में आगे से पानी आता है. इसलिए कोई नदी किनारे नहीं जाए.

Intro:खातोली की पार्वती नदी में दिखी गाय व मगरमच्छ की लड़ाई
मगरमच्छ ने गाय को किया जगह जगह लहूलुहान
लेकिन पानी के राजा से जंग जीतकर गाय ने बचाई अपनी जान
पार्वती नदी में आये उफान के बाद दिखा नजाराBody:कोटा जिले के खातोली कस्बे के पास स्थित पार्वती नदी में आये उफान के बाद जहाँ स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है वही इस नदी को देखने पहुंचे ग्रामीणों को एक बड़ा मगरमच्छ नजर आया जो नदी की पुलिया के समीप नजर आया और हैरानी तब हुई जब एक गाय इस नदी के पानी के बहाव में बह गई और उस गाय का सामना इस मगरमच्छ से हो गया करीब 15मिनिट तक गाय व पानी के राजा मगरमच्छ के बीच जिंदगी की जंग हुई जिसमें अंततः गाय ने पानी के राजा से अपनी जान बचाई जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गाय को बाहर निकाला गया जिसका खातोली पशु चिकित्सालय में इलाज किया जारहा हैConclusion:खातोली थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने आमजन आए अपील की है कि इस समय बारिश का मौसम है और नदी में आगे से पानी आता है इसलिए कोई नदी किनारे नही जाए क्योंकि भरोसा नही कब कोनसे जानवर से सामना हो जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.