खातोली (कोटा). बुधवार को खातोली की पार्वती नदी में गाय और मगरमच्छ की लड़ाई देखी गई. मगरमच्छ ने गाय लहूलुहान कर दिया. हालांकि अंत में गाय ने मगरमच्छ से अपना पीछा छुड़ा कर जान बचाई.
बता दें कि इन दिनों पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में पानी की ज्यों-ज्यों आवक हुई जलीय जानवर भी नजर आने लगे. कोटा जिले के खातोली कस्बे के पास स्थित पार्वती नदी में आए उफान के बाद जहां स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं इस नदी को देखने पहुंचे ग्रामीणों को नदी की पुलिया के समीप एक बड़ा मगरमच्छ नजर आया.
राजधानी के चांदपोल में स्मार्ट प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार से व्यापारी और स्थानीय लोगों में रोष
हैरानी तब हुई जब एक गाय इस नदी के पानी के बहाव में बह गई और उस गाय का सामना इस मगरमच्छ से हो गया. करीब 15 मिनिट तक गाय और पानी के राजा मगरमच्छ के बीच जिंदगी की जंग हुई जिसमें अंततः गाय ने मगरमच्छ से अपनी जान बचाई जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गाय को बाहर निकाला गया, जिसका खातोली पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. खातोली थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने आमजन से अपील की है कि इस समय बारिश का मौसम है और नदी में आगे से पानी आता है. इसलिए कोई नदी किनारे नहीं जाए.