रामगंजमंडी (कोटा). जिले में रामगंजमंडी के सुकेत में खेत पर बने मकान में आग लग गई. जिसमें घर का सामान और घर के अंदर बंध रहे गाय और भैंस के 2 बछड़े जिंदा जल गए. सूचना पर पुलिस ने मकान में लगी आग और मृतक जानवर का मौका मुवायना कर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सुकेत निवासी किसान पुरीलाल के खेत पर बने मकान में रात्रि के समय आग लग गई. जब खेत पर कोई नहीं था. किसान पुरीलाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे दूध निकाल कर घर रखने गया था. वापस आया तो प्रेमचंद ने मकान में लगी आग की लपटें को दिखा, तो उसने आग बुझाने का प्रयास किया.
पढ़ेंः यूथ कांग्रेस चुनाव में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होंगे मतदान, करीब 4 लाख 10 हजार मतदाता करेंगे
आग बूझाने के बाद जब उसने मकान का दरवाजा तोड़ कर देखा, तो घर का सारा सामान और अनाज के साथ कमरे में बंधे 1 गाय और 1 भैंस का बछड़ा जिंदा जले हुए मृत नजर आए. वहीं उसने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. साथ ही सुकेत थाना पुलिस को भी सूचित किया.