ETV Bharat / state

बंद कमरे में दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजन बोले-सिगड़ी के धुएं से दम घुटा

कोटा में दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से मौत की बात कही जा रही है. पुलिस मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है.

दंपति की संदिग्ध अवस्था में मौत
दंपति की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 3:24 PM IST

बंद कमरे में दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत

कोटा. शहर में एक दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है, जिसमें सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से मौत की बात कही जा रही है. इस मामले में पुलिस मेडिकल बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है. प्रारंभिक रूप से परिजन और चिकित्सकों का कहना है कि दम घुटने के चलते ही दंपती की मौत हुई है. मामला किशोरपुरा थाना इलाके के जीएस गार्डन मैरिज रिजॉर्ट का है, जहां पर यह दंपती परिवार सहित चौकीदारी के लिए रहता था.

किशोरपुरा थाना पुलिस के एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मृतक दंपति बारां जिले के पलायथा निवासी लक्ष्मण शाक्यवाल (40 वर्ष) और उनकी पत्नी चंदाबाई (35 वर्ष) है. एएसआई हरि सिंह का कहना है कि सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से ही मौत की बात परिजन कह रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार पूरी तरह से मिलनसार था और किसी भी व्यक्ति से इनका कोई विवाद भी नहीं था, नहीं कोई पारिवारिक क्लेश था.

पढ़ें: कुचामनसिटी में कार और ट्रेलर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

मैरिज गार्डन में जाते थे चौकीदारी के लिए: सहायक उप निरीक्षक हरि सिंह के अनुसार वर्तमान में अपने तीन बच्चों राकेश, सुरेश और प्रिया के साथ नारायणदासजी का अट्टा शिव चौक साजिदेहड़ा में रहते थे. लक्ष्मण रात को जीएस मैरिज गार्डन रिजॉर्ट बंजारा कॉलोनी में चौकीदारी के लिए जाते थे. बुधवार रात को दोनों दंपती ही चौकीदारी के लिए मैरिज गार्डन में चले गए थे, जहां पर उन्होंने सिगड़ी जला कर सो गए थे. हरि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर हम पहुंचे थे, तब एम्बुलेंस को मदद से दोनों दंपत्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मण मजदूरी करता था, वहीं उसकी पत्नी चंदा बाई कबाड़ा चुनने का काम करते थी.

घर नहीं पहुंचे तब तलाश करने लगे थे बच्चे: मृतक दंपती के बेटे राकेश का कहना है कि आज सुबह जब पापा-मम्मी नहीं घर पर पहुंचे, तो उनकी खोज के लिए सुबह 11:00 के आसपास पहुंचे थे, लेकिन आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला. घर के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग भी एकत्रित हो गए, बच्चों को शक होने पर उन्होंने पीछे की खिड़की की लोहे की रॉड को कटर से काटा और उसके बाद अंदर प्रवेश किया, तो वहां पर बेहोशी की अवस्था में दोनों दंपती मिले. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

बंद कमरे में दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत

कोटा. शहर में एक दंपती की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है, जिसमें सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से मौत की बात कही जा रही है. इस मामले में पुलिस मेडिकल बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है. प्रारंभिक रूप से परिजन और चिकित्सकों का कहना है कि दम घुटने के चलते ही दंपती की मौत हुई है. मामला किशोरपुरा थाना इलाके के जीएस गार्डन मैरिज रिजॉर्ट का है, जहां पर यह दंपती परिवार सहित चौकीदारी के लिए रहता था.

किशोरपुरा थाना पुलिस के एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मृतक दंपति बारां जिले के पलायथा निवासी लक्ष्मण शाक्यवाल (40 वर्ष) और उनकी पत्नी चंदाबाई (35 वर्ष) है. एएसआई हरि सिंह का कहना है कि सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से ही मौत की बात परिजन कह रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार पूरी तरह से मिलनसार था और किसी भी व्यक्ति से इनका कोई विवाद भी नहीं था, नहीं कोई पारिवारिक क्लेश था.

पढ़ें: कुचामनसिटी में कार और ट्रेलर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

मैरिज गार्डन में जाते थे चौकीदारी के लिए: सहायक उप निरीक्षक हरि सिंह के अनुसार वर्तमान में अपने तीन बच्चों राकेश, सुरेश और प्रिया के साथ नारायणदासजी का अट्टा शिव चौक साजिदेहड़ा में रहते थे. लक्ष्मण रात को जीएस मैरिज गार्डन रिजॉर्ट बंजारा कॉलोनी में चौकीदारी के लिए जाते थे. बुधवार रात को दोनों दंपती ही चौकीदारी के लिए मैरिज गार्डन में चले गए थे, जहां पर उन्होंने सिगड़ी जला कर सो गए थे. हरि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर हम पहुंचे थे, तब एम्बुलेंस को मदद से दोनों दंपत्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मण मजदूरी करता था, वहीं उसकी पत्नी चंदा बाई कबाड़ा चुनने का काम करते थी.

घर नहीं पहुंचे तब तलाश करने लगे थे बच्चे: मृतक दंपती के बेटे राकेश का कहना है कि आज सुबह जब पापा-मम्मी नहीं घर पर पहुंचे, तो उनकी खोज के लिए सुबह 11:00 के आसपास पहुंचे थे, लेकिन आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला. घर के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग भी एकत्रित हो गए, बच्चों को शक होने पर उन्होंने पीछे की खिड़की की लोहे की रॉड को कटर से काटा और उसके बाद अंदर प्रवेश किया, तो वहां पर बेहोशी की अवस्था में दोनों दंपती मिले. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

Last Updated : Jan 4, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.