ETV Bharat / state

चौथे दिन भी धरने पर रहे रामगंजमंडी के पार्षद, पालिका ईओ समझौता बैठक से कुर्सी छोड़ निकल गए बाहर

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 2:48 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:06 AM IST

कोटा के रामगंजमंडी में पार्षदों का धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. जिसके बाद ईओ ने पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई, लेकिन बैठक में पहुंचे पार्षद ईओ को कुर्सी छोड़ने को कहने लगे.

रामगंजमंडी पार्षदों का धरना, रामगंजमंडी लेटेस्ट खबरें, ramganjmandi latest news, kota news, पार्षद का धरना जारी, Councilors strike continue in kota
रामगंजमंडी पार्षदों का धरना, रामगंजमंडी लेटेस्ट खबरें, ramganjmandi latest news, kota news, पार्षद का धरना जारी, Councilors strike continue in kota

रामगंजमंडी (कोटा). नगर पालिका में कई वार्डों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी रहा. इसके बाद गुरुवार को पालिका ईओ ने पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई, लेकिन बैठक के दौरान पार्षद कालूराम धाकड़ ने ईओ को निर्माण कार्य करवाने के लिए बोलते हुए कहा की वार्डों में कार्य करवाओ या फिर कुर्सी छोड़ दो.

कोटा में पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी

इसके अलावा अन्य पार्षद भी निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए बोलने लगे तो पालिका ईओ पंकज मंगल अपनी कुर्सी छोड़ समझौता बैठक से बाहर आ गए. इसके बाद पार्षदों ने कहा कि इस तरह बैठक को छोड़कर जाना हमारी बेइज्जती करने जैसा है. करीब 12 से अधिक पार्षद पालिका के सामने धरने पर बैठ रहे.

यह भी पढ़ें- पालिका संवेदकों और पालिका ईओ में रजिस्ट्रेशन विवाद, निर्माण कार्य अटकने पर पार्षदों ने शुरू किया कार्मिक धरना

पार्षदों का कहना है कि पालिका में कई वार्डों में कार्य अधूरे पड़े हैं, तो कुछ कार्यों के लिए निर्माण सामग्री भी पहुंच गई है, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहे हैं. समझौता बैठक में कोटा के महापौर महेश विजय भी मौजूद रहे. उन्होंने ईपीएफई एसआर का रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी.

रामगंजमंडी (कोटा). नगर पालिका में कई वार्डों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी रहा. इसके बाद गुरुवार को पालिका ईओ ने पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई, लेकिन बैठक के दौरान पार्षद कालूराम धाकड़ ने ईओ को निर्माण कार्य करवाने के लिए बोलते हुए कहा की वार्डों में कार्य करवाओ या फिर कुर्सी छोड़ दो.

कोटा में पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी

इसके अलावा अन्य पार्षद भी निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए बोलने लगे तो पालिका ईओ पंकज मंगल अपनी कुर्सी छोड़ समझौता बैठक से बाहर आ गए. इसके बाद पार्षदों ने कहा कि इस तरह बैठक को छोड़कर जाना हमारी बेइज्जती करने जैसा है. करीब 12 से अधिक पार्षद पालिका के सामने धरने पर बैठ रहे.

यह भी पढ़ें- पालिका संवेदकों और पालिका ईओ में रजिस्ट्रेशन विवाद, निर्माण कार्य अटकने पर पार्षदों ने शुरू किया कार्मिक धरना

पार्षदों का कहना है कि पालिका में कई वार्डों में कार्य अधूरे पड़े हैं, तो कुछ कार्यों के लिए निर्माण सामग्री भी पहुंच गई है, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहे हैं. समझौता बैठक में कोटा के महापौर महेश विजय भी मौजूद रहे. उन्होंने ईपीएफई एसआर का रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी.

Intro:रामगंजमण्डी पार्षदों का कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी रहा ।वही गुरुवार को पालिका ईओ द्वारा पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई गई । बैठक में पार्षद ने ईओ को कुर्सी छोड़ने की बोलते हुए कहा कि दूसरा कोई और आएगा तो काम तो करेगा।Body:रामगंजमण्डी/कोटा
नगरपालिका में कई वार्डो में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर पार्षदों ने कार्मिक धरना चौथे दिन भी जारी रहा ।वही गुरुवार को पालिका ईओ द्वारा पालिका में पार्षदों की समझौता बैठक बुलाई गई ।लेकिन बैठक के दौरान पार्षद कालूराम धाकड़ ने ईओ को निर्माण कार्य करवाने के लिए बोलते हुए कहा की वार्डो में कार्य करवाओ या फिर कुर्सी छोड़ दो ,वही अन्य पार्षदो द्वारा भी निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए बोलने लगे तो पालिका ईओ पंकज मंगल अपनी कुर्सी छोड़ समझौते बैठक से बाहर आ गए । वही पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष को बोला कि इस तरह बैठक को छोड़कर जाना हमारा बेजत्ती करना जैसा हो रहा है । आपको बतादे की   करीब एक दर्जन पार्षद पालिका के सामने धरने पर बैठ थे । धरने पर बैठे पार्षद पंकज पारेता, प्रहलाद मीणा, कमल गुर्जर, राजेंद्र धानिया, रवि सांवरिया, कुंदन सारासर, सहित अन्य पार्षदों का कहना है कि पालिका में कई वार्डो में कार्य अधूरे पड़े हैं तो कुछ कार्यों के लिए निर्माण सामग्री भी पहुंच गई है। लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किए जा रहे हैं। वही समझौता बैठक में कोटा के महापौर महेश विजय मौजूद रहे वही उन्होंने ईपीएफई एसआर का रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह नियम करोड़ो के टेंडर निर्माण कार्य में कार्य करने वाले मजदूरों की शिकायत पर चालू करवाया गया था। वही पार्षदों ने पालिका भवन ने अधिशासी अभियंता पंकज मंगल के मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया व चौथे दिन भी समझौता बैठक विफल रही।Conclusion:पालिका पार्षदों के कार्मिक धरने के बाद पालिका ईओ ने बुलाई समझौता बैठक ,बैठक से कुर्सी छोड निकले ईओ,पार्षदों ने जताई पालिका अध्यक्ष पर नाराजगी,पालिका बैठक को छोड़कर नही जाना चाहिए था ईओ को यह हमारी बेज्जती करना हो गया।
बाईट-पार्षद रवि सामरिया
बाईट-पार्षद पति- सोनू हुड्डा
बाईट- पार्षद पंकज पारेता
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.