ETV Bharat / state

कोटा: निगम का रिकॉर्ड रूम बना जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम, अधिकारियों ने कहा- हटाने के लिए राज्य सरकार से मांगा जाएगा प्रस्ताव

नगर निगम का रिकॉर्ड रूम इन दिनों जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम बन गया है. जिसके चलते कई रैक पॉलिथिन के ढेर के नीचे दब गई है. ऐसे में आमजन को जरुरी काम के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है. वहीं, इस संबंध में निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि रेकार्ड रूम में रखी पॉलीथिन के निस्तारण के लिए जल्द ही प्रयास करेंगे.

कोटा नगर निगम की न्यूज, kota nagar nigam news
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:40 PM IST

कोटा. नगर निगम की ओर से जब्त की गई पॉलिथीन को रिकॉर्ड रुम में रखने और उसके नीचे फाइलों के दबने के बाद आमजन को जरुरी काम के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है.

नगर निगम का रिकार्ड रुम बना पॉलिथिन का गोदाम

दरअसल, नगर निगम का रिकॉर्ड रूम इन दिनों जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम बन गया है और पॉलिथिन के ढेर से कई रैक नहीं खुल पा रही है. वहीं, नामांतरण के लिए लगाई फाइल के लिए जुलाई से भटक रहे पीड़ित ने बताया कि नगर निगम ने जब्त की पॉलीथिन को गलत जगह रख दिया है.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

जिसकी लिखित शिकायत अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसे हटाने के लिए पहले बैठक कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांग जाएगा जिसके बाद ही इसे हटाया जा सकता है.

नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक का कहना है कि पॉलीथिन रखी हो होने से रेकार्ड रूम की रैक नहीं खुल रही है. इसके लिए अधिकारियों को अवगत कर दिया है. वहीं, नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि रेकार्ड रूम में रखी पॉलीथिन के निस्तारण के लिए जल्द प्रयास करेंगे.

कोटा. नगर निगम की ओर से जब्त की गई पॉलिथीन को रिकॉर्ड रुम में रखने और उसके नीचे फाइलों के दबने के बाद आमजन को जरुरी काम के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है.

नगर निगम का रिकार्ड रुम बना पॉलिथिन का गोदाम

दरअसल, नगर निगम का रिकॉर्ड रूम इन दिनों जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम बन गया है और पॉलिथिन के ढेर से कई रैक नहीं खुल पा रही है. वहीं, नामांतरण के लिए लगाई फाइल के लिए जुलाई से भटक रहे पीड़ित ने बताया कि नगर निगम ने जब्त की पॉलीथिन को गलत जगह रख दिया है.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

जिसकी लिखित शिकायत अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसे हटाने के लिए पहले बैठक कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांग जाएगा जिसके बाद ही इसे हटाया जा सकता है.

नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक का कहना है कि पॉलीथिन रखी हो होने से रेकार्ड रूम की रैक नहीं खुल रही है. इसके लिए अधिकारियों को अवगत कर दिया है. वहीं, नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि रेकार्ड रूम में रखी पॉलीथिन के निस्तारण के लिए जल्द प्रयास करेंगे.

Intro:नगर निगम के रिकॉर्ड रूम में जप्त की हुई पॉलीथिन के ढेर के नीचे दबी लोगो की फाइलें नही निकल पा रही।लोग हो रहे परेशान।लोगो का आरोप निगम के रिकॉर्ड रूम से पॉलीथिन हटाने के लिए राज्य सरकार से परमिशन लेनी होगी तब हटेगी।

कोटा नगर निगम के रिकॉर्ड रूम में जप्त की हुई पॉलीथिन के बेग रखे होने से रिकॉर्ड रूम का दरवाजा नही खुल रहा।चार महीने से लोग अपने कामों की फाइलें लेने के लिए चक्कर काट रहे है।उनका आरोप है कि अधिकारी कुर्सियों पर नही मिलते ओर मिलते है तो कहते है।हमने पॉलीथिन हटाने के लिए राज्य सरकार से परिमशन लेनी होगी तब यह हटेगी।

Body:नगर निगम का रिकॉर्ड रूम को ही जप्त की हुई पॉलिथीन का गोदाम बनाया।लोगो की पॉलीथिन के ढेर के नीचे फाइलें दबने से लोग परेशान हो रहे है।नामांतरण के लिए लगाई फाइल के लिए जुलाई से भटक रहे पीड़ित ने बताया किनगर निगम ने जप्त की हुई पॉलीथिन गलत जगह रेकार्ड रूम में रख दी जिससे इसकी रेक नही खुल रही है।इसके लिए अधिकारियों को कई बार लिखित में दे चुके है।जवाब मिलता है कि इसको हटाने के लिए पहले बैठक कर राज्य सरकार से इसको हटाने के लिए प्रस्ताव मांग जाएगा तब हटेगी।नगर निगम की वरिष्ट लिपिक का कहना है कि पॉलीथिन रखी हो होने से रेकार्ड रूम की रेक नही खुल रही।इसके लिए अधिकारियों को अवगत करा दिया है।नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि
रेकार्ड रूम में पॉलीथिन के विषय के बारे में जल्द ही निस्तारण के लिए प्रयास करेंगे।
Conclusion:रेकॉर्ड रूम को गोदाम बना कर रखने से रेक नही खुलने से फ़ाइलें बंद पड़ी है।निगम की अनदेखी से आम जन परेशान हो रहा
बाईट-अजय भट्ट, पीड़ित
बाईट-रेखा गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक नगर निगम
बाईट-वासुदेव मालावत, आयुक्त नगर निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.