कोटा. नगर निगम की ओर से जब्त की गई पॉलिथीन को रिकॉर्ड रुम में रखने और उसके नीचे फाइलों के दबने के बाद आमजन को जरुरी काम के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है.
दरअसल, नगर निगम का रिकॉर्ड रूम इन दिनों जब्त की गई पॉलिथिन का गोदाम बन गया है और पॉलिथिन के ढेर से कई रैक नहीं खुल पा रही है. वहीं, नामांतरण के लिए लगाई फाइल के लिए जुलाई से भटक रहे पीड़ित ने बताया कि नगर निगम ने जब्त की पॉलीथिन को गलत जगह रख दिया है.
यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट
जिसकी लिखित शिकायत अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसे हटाने के लिए पहले बैठक कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांग जाएगा जिसके बाद ही इसे हटाया जा सकता है.
नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक का कहना है कि पॉलीथिन रखी हो होने से रेकार्ड रूम की रैक नहीं खुल रही है. इसके लिए अधिकारियों को अवगत कर दिया है. वहीं, नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि रेकार्ड रूम में रखी पॉलीथिन के निस्तारण के लिए जल्द प्रयास करेंगे.