रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना संक्रमण को लेकर रामगंजमंडी क्षेत्र के लिए राहत की खबर है. कोरोना पॉजिटिव अपराधी के संपर्क में आने वाले 48 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से उपखंड स्तर पर कोरोना सैंपल लेने की व्यवस्था कर ली गई है.
बता दें कि चेचट थाना क्षेत्र में भटवाड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार को अपराधी को जेल भेजने से पहले कोरोना जांच करवाई गई. जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने बुधवार को उसके संपर्क में आने वाले चेचट थाना स्टाफ और भटवाड़ा गांव निवासियों सहित 48 जनों की रैंडम सैंपलिंग करवाई थी. गुरुवार को सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
ये पढ़ें: कोटा के रामगंजमंडी में ट्रैक्टर के नीचे आने से महिला की मौत
इस संबंध में ब्लॉक चिकित्सा मेडिकल अधिकारी रईस खान ने बताया कि, ब्लॉक के चेचट थाने और भटवाड़ा गांव के निवासियों की बुधवार को लिए गए रैंडम सैंपल में गुरुवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें अपराधी के संपर्क में आने वाले चेचट थाना स्टाफ और ग्रामीणों की रैंडम सैंपलिंग करवाई हैं.
पढ़ें: कोटा: सगाई में आए बाप-बेटी मिले कोरोना पॉजिटिव
उपखंड स्तर पर ही रैंडम सैंपलिंग की व्यवस्था
चिकित्सा विभाग ने कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपल लेने की व्यवस्था रामगंजमंडी में ही बना ली है. पहले मरीजों की कोरोना जांच सैंपल लेने के लिए कोटा से टीम बुलानी पड़ती थी. साथ ही मरीज कोरोना पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए भी कोटा में भर्ती करना पड़ रहा था. अब कोरोना पॉजिटिव मरीज को रामगंजमंडी विभाग की ओर से बनाए गए कोरोना केयर सेंटर पर भर्ती किया जाएगा. जहां कोरोना मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए विभाग ने शहर की 2 होटलों को चयनित किया है. जिन्हें कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है. सभी प्रकार की तैयारियां चिकित्सा विभाग ने लगभग पूरी कर ली है.