रामगंजमंडी (कोटा). तहसील के सुकेत कस्बे में फोरलेन सड़क निर्माण पटेल कंपनी के 2 मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उपखण्ड की चिकित्सा टीम और प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोटा की रामगंजमंडी में यह पहला मामला सामने आया है, जहा दोनों मजदूर बुधवार को निजी कंपनी की एम्बुलेंस से अपना इलाज करवाने के लिए झालावाड़ अस्पताल गए, वहां इनका सेम्पल लिया गया और अस्पताल से रवाना कर दिया गया था. जब इन दोनों मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो झालावाड़ चिकित्सा विभाग ने रामगंजमंडी चिकित्सा टीम को रिपोर्ट भेजी.
यह भी पढ़ें- राज्य के मजदूरों को बाहर से लाना बड़ी चुनौतीः रघु शर्मा
वहीं इस मामले को लेकर उपखण्ड प्रशासन हरकत में आ गया है. चिकित्सा टीम और प्रशासनिक अधिकारी पटेल कंपनी मजदूर रेस्ट हाउस पहुंची और पूछताछ पर पता चला कि दोनों मजदूर बुधवार को 16 अन्य व्यक्तियों के संपर्क में भी आए थे. वहीं चिकित्सा टीम ने दोनों कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को कंपनी एम्बुलेंस और 16 अन्य संपर्क में आए व्यक्तियों को पटेल कंपनी की बस में कोटा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा.
वहीं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि कंपनी के दो मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना झालावाड़ अस्पताल से मिली, जिसके बाद तुरन्त प्रभाव से दोनों पॉजिटिव मरिजों को कोटा रेफर किया गया है. साथ ही सम्पर्क में आए 16 व्यक्तियों को भी जांच के लिए कोटा भेजा गया है. वहीं कंपनी के कैम्पस में कुल 285 लोग रहते है, जिन सभी को कॉरेंटाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें- अजमेरः होम आइसोलेशन में 1800 जमाती, रखी जा रही विशेष नजर
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सभी की मेडिकल जांच के लिए 10 टीमों को लगाया जाएगा. उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र अभी तक कोरोना मुक्त था, लेकिन 2 मरीज पॉजिटिव आने पर क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र किया गया है. साथ ही सभी मजदूरों की हिस्ट्री खंगाली जाएगी.