रामगंजमंडी (कोटा). पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रामगंजमंडी उपखण्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन राज्य सरकार पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा को बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करवाने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने बताया कि जो सरकार महंगाई की बात करती थी, वही सरकार कोरोना काल के समय में डीजल और पेट्रोल के रेट पर कई तरह के कर लगाकर जनता के साथ अन्याय कर रही है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
साथ ही कहा कि जहां एक तरफ देश आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पात शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में देश मे महंगाई को बढ़ाया है.
पूर्व मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पात शुल्क और कीमतों में बारबार की गई बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा और परेशानियां दी है. जिसके लिए हम ज्ञापण के माध्यम से ये मांग करते है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करके जनता को राहत प्रदान की जाए.