सांगोद (कोटा). सांगोद से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते है. भ्रष्टाचार के मामलों में तो वो अपनी ही सरकार व मंत्रियों को भी आड़े हाथों लेते हैं. उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखे हैं. अब सियासी गलियारों में राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की पीसी के बाद विधायक भरत सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सचिन पायलट का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने पायलट को धन्यवाद भी दिया है.
विधायक भरत सिंह ने कहा कि सचिन पायलट ने एक बार मेरे मन की बात कही है. वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं और मैं भी भ्रष्टाचार के खिलाफ खूब बोल चुका हूं. विधायक ने कहा कि मै प्रमोद जैन भाया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर करता आ रहा हूं. इसके लिए मुख्यमंत्री को भी कई बार चिठ्ठी भी लिख चुका हूं. हालांकि पायलट ने अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी के बजाय वसुंधरा राजे को बताने के मामले में विधायक भरत सिंह ने कहा कि इस बयान के बारे में मैंने सुना नहीं है. जो पायलट ने कहा है वह बात बारां-झालावाड़ में स्पष्ट दिखाई देती है यहां कांग्रेस और बीजेपी की जुगलबंदी स्पष्ट तौर पर दिखाई देती है. सिंह ने कहा कि पायलट ने एक बात मेरे मन की बोली है इसके लिए उनको बहुत धन्यवाद देता हूं.
बता दें कि सांगोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. उन्होंने खान की झोपड़िया में अवैध खनन के मामले को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने खान की झोपड़िया को बारां जिले से हटाकर कोटा जिले में जोड़ने की मांग भी की थी. ऐसे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सचिन पायलट की प्रेस कांफ्रेंस के बाद विधायक भरत सिंह ने बयान जारी कर पायलट का समर्थन किया है. अपने प्रेस संदेश में पायलट को धन्यवाद भी दिया है.
पढ़ें सचिन पायलट जन संघर्ष यात्रा का आज अजमेर से होगा शंखनाद