रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के झिरी गांव में गुर्जर समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. वारदात में दोनों पक्षो करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सुचना पर सुकेत थानाधिकारी मोहन सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को सुकेत अस्पताल के लिए तत्काल रूप से रेफर किया गया. जहां एक पक्ष के 7 जनों को प्राथमिक उपचार कर 108 एम्बुलेंस से झालावाड़ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
सुकेट थाना सहायक उपनिरीक्षक बाबुलाल नागर ने बताया कि झिरी गांव में बिजली के तार लगाने को लेकर गुर्जर समाज के दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. मामले में एक परिवार के 7 लोग और दूसरे परिवार के 4 लोग घायल होए हैं. घायलों में अजोध बाई पति राजाराम उम्र 35, प्रेमबाई पति नंदकिशोर उम्र 70, जुगराज पिता शिवनारायण उम्र 21, छम्माबाई पति शिवनारायण उम्र 45, शिवनारायण पिता नंदकिशोर उम्र 40, हेमराज पिता रामलाल उम्र 48, जयकिशन पिता चेना गुर्जर उम्र 52 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अजमेर पुलिस का 55 लाख की लूट में बड़ा खुलासा, मुनीम ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर उलझाया
सभी को प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. वहीं दूसरे परिवार की बात करें तो घालयों में महावीर पिता घनश्याम उम्र 30, संजुबाई पति महावीर उम्र 25, घनश्याम पिता कान्हा गुर्जर उम्र 60 और मोहनलाल पिता कान्हा उम्र 55 का उपचार सुकेत सीएचसी में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: SHO विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में जांच करने जयपुर पहुंची CBI टीम बैरंग लौटी
फिलहाल, पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सुकेत थाना पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.