रामगंजमंडी (कोटा). देशभर के लोग कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं. वहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के चलते गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने-पीने की संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं. ऐसे ही रामगंजमंडी के एसोसिएटेड स्टोन इंडस्ट्रीज ने लॉकडाउन में श्रमिक बाहुल्य 4 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण शुरू किया है. इस दौरान कुल 5000 राशन पैकेट वितरण किए जाएंगे. वहीं क्षेत्र के विधायक ने अन्य कंपनियों को भी सहायता करने की अपील की हैं.
वहीं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने बताया कि ग्राम पंचायत कुदायला कुंभ कोर्ट सातलखेड़ी लक्ष्मीपुरा में रहने वाले परिवारों को खाद्य सामग्री ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बांटी जाएंगी. पैकेट में आटा, चावल, दाल, मिर्च-मसाले होंगे.
यह भी पढ़ें- कोटाः Lockdown को लेकर सख्त प्रशासन, इटावा की सीमाएं की सीज
सीमेंट फैक्ट्री से भी विधायक ने आग्रह किया है कि आस-पास में आने वाली ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों और गरीबों को राशन सामग्री वितरण कराई जाए. सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव पारित कर मोड़क स्टेशन, मोड़क गांव और आसपास की पंचायत को सहयोग करेंगे. ग्राम पंचायत खैराबाद में विधायक ने फलोदी सेवा समिति से आग्रह किया है कि जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने की कृपा करें.