ETV Bharat / state

कोटा: खाड़ी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने की मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग - ग्रामीण ने कोटा-श्योपुर मार्ग किया जाम

कोटा के इटावा में शनिवार को खाड़ी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही लापरवाहों पर कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की.

खाड़ी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, child dies due to drowning in Gulf
खाड़ी में डूबने से बच्चे की हुई मौत
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:07 PM IST

इटावा (कोटा). क्षेत्र के सुल्तानपुर कस्बे में शनिवार को खाड़ी में खेलते वक्त एक 12 वर्षीय बालक त्रिलोक राठौर की डूबने से मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारोबाजी करते हुए स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर बैठ गए.

खाड़ी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, child dies due to drowning in Gulf
परिजनों ने मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेट हाईवे को अवरुद्ध कर दिया. सूचना मिलते ही सीआई छुट्टन लाल मीणा मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद दीगोद उपखण्ड अधिकारी जब्बर सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब भी ग्रामीण लापरवाहों पर कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर अड़े रहे.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ मृतक मासूम के परिजनों और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर जाम कर दिया. नारेबाजी की सूचना मिलते ही इटावा पुलिस उपाधीक्षक शुभकरण समेत इटावा, बुडादित थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और जमा भीड़ को खदेड़ दिया.

खाड़ी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, child dies due to drowning in Gulf
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

इसके बाद भी मृतक मासूम के परिजन और ग्रामीण सड़क के बीचों-बीच बैठे रहे. जिसके बाद प्रशासन ने उचित मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शान्त करवाया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः अब राजस्थान में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाईः गहलोत

मृतर के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन और स्थानीय ग्राम पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पंचायत द्वारा खाड़ी की मिट्टी खुदवाकर उसे गहरा करवा दिया गया है. जिसके कारण यह घटना सामने आई. ऐसे में जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. डीएसपी शुभकरण ने मृतक के परिजनों को मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है.

इटावा (कोटा). क्षेत्र के सुल्तानपुर कस्बे में शनिवार को खाड़ी में खेलते वक्त एक 12 वर्षीय बालक त्रिलोक राठौर की डूबने से मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारोबाजी करते हुए स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर बैठ गए.

खाड़ी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, child dies due to drowning in Gulf
परिजनों ने मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेट हाईवे को अवरुद्ध कर दिया. सूचना मिलते ही सीआई छुट्टन लाल मीणा मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद दीगोद उपखण्ड अधिकारी जब्बर सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब भी ग्रामीण लापरवाहों पर कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर अड़े रहे.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ मृतक मासूम के परिजनों और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर जाम कर दिया. नारेबाजी की सूचना मिलते ही इटावा पुलिस उपाधीक्षक शुभकरण समेत इटावा, बुडादित थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और जमा भीड़ को खदेड़ दिया.

खाड़ी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, child dies due to drowning in Gulf
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

इसके बाद भी मृतक मासूम के परिजन और ग्रामीण सड़क के बीचों-बीच बैठे रहे. जिसके बाद प्रशासन ने उचित मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शान्त करवाया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः अब राजस्थान में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाईः गहलोत

मृतर के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन और स्थानीय ग्राम पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पंचायत द्वारा खाड़ी की मिट्टी खुदवाकर उसे गहरा करवा दिया गया है. जिसके कारण यह घटना सामने आई. ऐसे में जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. डीएसपी शुभकरण ने मृतक के परिजनों को मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.