कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के रंगपुर भदाना मुख्य रोड पर शुक्रवार को 4 साल की मासूम करंट की चपेट में आ (Child Dies by Electrocution in Kota) गई. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसपर परिजनों ने हंगामा किया. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
मामले के अनुसार रंगपुर भदाना मुख्य सड़क को चौड़ा कर डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है. इस डिवाइडर पर शुक्रवार को विद्युत पोल लगाने का काम चल रहा था. इस दौरान खुले तार के चलते हादसा हो गया. मामले के अनुसार बर्फ फैक्ट्री रंगपुर भदाना में गाड़िया लुहार कालू लाल की बेटी पायल (4) सड़क पर खेल रही थी. इस दौरान बच्ची करंट की चपेट में आ गई. उसे आनन-फानन में जेके लोन अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बालक की मौत, परिजनों को 11 लाख के मुआवजे का आश्वासन
शव को मोर्चरी में रखवाया गया लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. घटना के बाद पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे. जहां पर परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने तक शव नहीं उठाने की बात कही. इस दौरान यूआईटी के उपसचिव मोहम्मद ताहिर सहित भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता वहां पर पहुंच गया. साथ ही उत्तर नगर निगम के भारतीय जनता पार्टी के कई पार्षद भी मौके पर आए. हालांकि बाद में ठेकेदार से 3 लाख की मुआवजा राशि दिलवाने की बात पर सहमति बनी.