ETV Bharat / state

एसीबी ने ट्रैप के लिए परिवादी को भेजा तो जेईएन ने बनाया बंधक, थाने में मामला दर्ज, जेईएन सहित 7 कर्मचारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 9:35 PM IST

कोटा एसीबी ने एक मामले में चेचट थाना में टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के दौरान एसीबी के फरियादी को बंधक बनाने, सरकारी टेप रिकॉर्डर को नष्ट करने और राज्य कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें चेचट थाना पुलिस ने चेचट कनिष्ठ अभियंता सहित 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा एसीबी कार्रवाई न्यूज, Kota ACB Action News
चेचट थाना पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता सहित 7 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

रामगंजमंडी (कोटा). एसीबी की ओर से बिजली विभाग के जेईएन की ट्रैपिंग के दौरान परिवादी को बंधक बनाकर उसका टेप रिकॉर्डर जला देने का मामला सामने आया. मामले को लेकर चेचट थाना में एसीबी टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के दौरान फरियादी को बंधक बनाने, सरकारी टेप रिकॉर्डर को नष्ट करने और राज्य कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें चेचट थाना पुलिस ने चेचट कनिष्ठ अभियंता सहित 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चेचट थाना पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता सहित 7 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह, एसीबी कोटा ने चेचट थाने में रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी कि उसकी आटा चक्की लगी हुई है. उसमें वीसीआर बनाने की धमकी देकर बिजली विभाग के जेईएन अजय बसवाल लाइनमैन शोभागमल के जरिए उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. जिसके बाद एसीबी ने जेवीवीएनएल के जेईएन अजय बसवाल को ट्रैप करने के लिए योजना बनाई, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सामने आई.

पढ़ें- कोटाः ताकती रह गई ACB और जेईएन ने कर दिया काम...

जेवीवीएनएल के जेईएन अजय बसवाल को ट्रैप करने के लिए एसीबी ने परिवादी को भेजा. जब करीब 2 घंटे तक परिवादी नहीं आया. कांस्टेबल ने जाकर परिवादी को देखा तो 7-8 लोग उसको घेरे हुए थे और कमरे में बातचीत कर रहे थे. इसके बाद परिवादी से की गई पूछताछ में उसने बताया कि एक रिकॉर्डर जेईएन ने तोड़ दिया और उसे जला दिया. परिवादी ने बताया कि उसके साथ 5 लोगों ने मिलकर मारपीट की और घेरे में बिठाकर रखा.

चेचट थानाधिकारी श्यामा राम विश्नोई ने मामले को लेकर अनुसंधान कर कनिष्ठ अभियंता अजय बसवाल, लाइनमैन शोभाराम अहीर, लाइनमैन आसिफ और पावर हाउस के संविदा कर्मी मुकेश केवट, सागर लोधा, अर्जुन अहीर व मनीष केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मामले में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जेईएन की ओर से जलाए हुए एसीबी के टेप रिकॉर्डर को भी बरामद कर लिया गया.

रामगंजमंडी (कोटा). एसीबी की ओर से बिजली विभाग के जेईएन की ट्रैपिंग के दौरान परिवादी को बंधक बनाकर उसका टेप रिकॉर्डर जला देने का मामला सामने आया. मामले को लेकर चेचट थाना में एसीबी टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के दौरान फरियादी को बंधक बनाने, सरकारी टेप रिकॉर्डर को नष्ट करने और राज्य कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें चेचट थाना पुलिस ने चेचट कनिष्ठ अभियंता सहित 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चेचट थाना पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता सहित 7 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह, एसीबी कोटा ने चेचट थाने में रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी कि उसकी आटा चक्की लगी हुई है. उसमें वीसीआर बनाने की धमकी देकर बिजली विभाग के जेईएन अजय बसवाल लाइनमैन शोभागमल के जरिए उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. जिसके बाद एसीबी ने जेवीवीएनएल के जेईएन अजय बसवाल को ट्रैप करने के लिए योजना बनाई, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सामने आई.

पढ़ें- कोटाः ताकती रह गई ACB और जेईएन ने कर दिया काम...

जेवीवीएनएल के जेईएन अजय बसवाल को ट्रैप करने के लिए एसीबी ने परिवादी को भेजा. जब करीब 2 घंटे तक परिवादी नहीं आया. कांस्टेबल ने जाकर परिवादी को देखा तो 7-8 लोग उसको घेरे हुए थे और कमरे में बातचीत कर रहे थे. इसके बाद परिवादी से की गई पूछताछ में उसने बताया कि एक रिकॉर्डर जेईएन ने तोड़ दिया और उसे जला दिया. परिवादी ने बताया कि उसके साथ 5 लोगों ने मिलकर मारपीट की और घेरे में बिठाकर रखा.

चेचट थानाधिकारी श्यामा राम विश्नोई ने मामले को लेकर अनुसंधान कर कनिष्ठ अभियंता अजय बसवाल, लाइनमैन शोभाराम अहीर, लाइनमैन आसिफ और पावर हाउस के संविदा कर्मी मुकेश केवट, सागर लोधा, अर्जुन अहीर व मनीष केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मामले में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जेईएन की ओर से जलाए हुए एसीबी के टेप रिकॉर्डर को भी बरामद कर लिया गया.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखंड के चेचट थाना क्षेत्र में एसीबी टीम द्वारा सत्यापन व ट्रेप की कार्रवाई के दौरान एसीबी के फरियादी को बंधक बनाने व सरकारी टेप रिकॉर्डर को नष्ट करने व राज्य कार्य में बाधा बिजली विभाग के चेचट कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों को चेचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखंड के चेचट थाना क्षेत्र में एसीबी टीम द्वारा सत्यापन व ट्रेप की कार्रवाई के दौरान एसीबी के फरियादी को बंधक बनाने व सरकारी टेप रिकॉर्डर को नष्ट करने व राज्य कार्य में बाधा बिजली विभाग के चेचट कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों को चेचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार देर रात दलवीर सिंह पुलिस निरीक्षक एसीबी कोटा ने चेचट थाने में रिपोर्ट पेश की परिवादी श्री रत्तीराम बेरवा निवासी सालेडा ने एक रिपोर्ट विरुद्ध लाइनमैन तकनीकी सहायक तथा कनिष्ठ अभियंता अजय बसवाल के विरुद्ध वीसीआर न भरने के एवज में रिश्वत की मांग के संबंध में पेश की थी ।जिस पर दिनांक 13 दिसम्बर 2019 को प्राथना पत्र पेश कर परिवादी द्वारा सोमवार को सत्यापन करवाने को कहा था । सत्यापन कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह मय जाप्ता चेचट पहुंचे वही कांस्टेबल मोहम्मद खालिद परिवादी का इंतजार करने लगा मोहम्मद खालिद ने बताया कि परिवादी से लाइनमैन की वार्ता हो चुकी है 20 हजार लेने की बोला है कनिष्ट अभियंता जो कि अभी कोटा है आने वाले हैं आते ही मिला दूंगा इस पर इंतजार करने लगे जब कनिष्ठ अभियंता आ गए। तो परिवादी को एसीबी टीम ने समझाइश कर दो रिकॉर्डर एक गले और एक रिकॉर्डर सामने की जेब में रखकर रवाना किया। जब लगभग दो ढाई घंटे तक परिवादी नहीं आया तो कांस्टेबल द्वारा चुपके से फरियादी को देखा तो सात आठ आदमी उसको घेरे हुए थे तथा नीचे बिठाकर कमरे में बातचीत करते दिखाई दिए ।परिवादी की खैरियत जानमाल की सुरक्षा बाबत एसीबी टीम जीएसएस पहुंची तो कर्मचारी आशिक हुसैन मौजूद मिला तथा परिवादी के बारे में पूछताछ की तो बताया कि उसे कनिष्ठ अभियंता तथा अन्य पांच सात लोग यहां से ले गए हैं। इस पर एसीबी टीम थाना चेचट पहुंचे परिवादी से पूछताछ की तो बताया कि एक रिकॉर्डर जेईएन साहब ने तोड़ दिया तथा उसे जला दिया मुझे जबरदस्ती बिठा लिया मेरा भाई आया तो उसे पकड़ने की कोशिश की पांच लोगों के साथ मिलकर मारपीट की व घेरे में बिठाकर रखा। इस पर चेचट थानाधिकारी श्यामा राम विश्नोई ने मामला लेकर अनुसंधान कर कनिष्ठ अभियंता अजय बसवाल, लाइनमैन शोभाराम अहीर, लाइनमैन आसिफ, तथा पावर हाउस के संविदा कर्मी मुकेश केवट, सागर लोधा, अर्जुन अहीर, व मनीष केवट, के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। वही जेईएन द्वारा जलाए हुए एसीबी के टेपरिकॉर्डर को भी बरामद किया गया।Conclusion:एसीबी टीम चेचट रिश्वत के मामले में सत्यापन करने पहुची । कनिष्ठ अभियंता को हुआ शक तो एसीबी फरियादी को बनाया बंधक व एसीबी के टेपरिकॉर्डर को जलाया। एसीबी टीम ने चेचट थाने में किया मामला दर्ज । चेचट थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बाईट- चेचट थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई
Last Updated : Dec 17, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.