कोटा. पर्यटन सिटी बनाने के लिए जिले पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके लिए रिवरफ्रंट और कोटा सिटी पार्क के अलावा शहर के चौराहों का भी लाइटों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. चौराहे को एकरूपता भी देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही ऐसे स्ट्रक्चर भी खड़े किए जा रहे हैं जो विदेशों में बनी इमारतों को भी चुनौती देंगे. इनमें से एक स्ट्रक्चर रिवर फ्रंट पर स्थापित हो रहा म्यूजिकल फाउंटेन भी है. यह फाउंटेन स्पेन के बार्सिलोना के मैजिकल फाउंटेन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इसे बैराज गार्डेन पर बनाया जा रहा है.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इस म्यूजिकल फाउंटेन में 154 पंप हैं. यह 751 हॉर्स पावर के हैं जिनके जरिए पानी को आकाश की तरफ भेजा जाएगा और इसी पानी को अलग-अलग लाइटों से जगमग किया जाएगा. वहीं 9 तरह के इफेक्टस फाउंटेन में लगाए जा रहे हैं. यह रात को लाइटिंग और म्यूजिक कॉन्बिनेशन के साथ एक अद्भुत झलक दिखाएगा. इनमें रिवरफ्रंट पर 26 फाउंटेन स्थापित किए जा रहे हैं. यह स्पेन के बार्सिलोना के मैजिकल फाउंटेन को चुनौती देगा.
पढ़ें. कोटा का चंबल रिवर फ्रंट साबरमती से भी बेहतर होगा, शहर को बनाएंगे पर्यटन सिटी : शांति धारीवाल
कोटा बैराज के नजदीक चंबल नदी की डाउन स्ट्रीम में 3 किलोमीटर लंबे चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया जा रहा है. इसमें करीब 75 फीसदी कार्य पूरा हो गया हैं. महज 25 फीसदी निर्माण शेष है जिसके लिए जोर-शोर से कार्य चल रहा है. इस साल इसके पूरे होने की उम्मीद है. मंत्री धारीवाल ने मार्च महीने फाउंटेन निर्माण की डेड लाइन दी थी. हालांकि इसमें कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है. हेरिटेज रिवरफ्रंट में अलग-अलग नायाब अजूबे और नमूने स्थापित किए जा रहे हैं. यह कई विश्व रिकॉर्ड का भी मुकाबला करेंगे.
चंबल माता की मूर्ति भी देगी सूर्य को अर्घ्य
यहां चंबल माता की मूर्ति भी बनी हुई है. इस फाउंटेन में चंबल माता सूर्य को अर्घ्य देती हुई नजर आएंगी. उनके हाथों में एक बड़ा मटका होगा जिसमें से लगातार पानी गिरता रहेगा. इस पूरी प्रतिमा में 310 हॉर्स पावर के पांच पंप लगाए गए हैं. इस तरह रिवर फ्रंट की लगुन साइट पर भी फाउंटेन स्थापित किए गए हैं. यह 370 एचपी के 17 पंप इसमें लगाए गए हैं और इममें लाइट भी लगाई गई है. इसी तरह नयापुरा बस स्टैंड के नजदीक एरिया में एक प्राचीन बावड़ी बनाई गई है उसमें भी बड़े फाउंटेन लगाए गए हैं जिनकी टेस्टिंग भी हो गई हैं.