ETV Bharat / state

भूमि पूजन के बाद कोटा में घर-घर जले दीप, की गई आतिशबाजी

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:44 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कोटा में लोग काफी खुश नजर आए. कोटा शहर में लोगों ने घर-घर दीप जलाएं और आतिशबाजी की. साथ ही मंदिरों में भी खुशियां मनाई गई.

राम मंदिर, आतिशबाजी, जले दीप, Kota News
राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद कोटा में घर-घर जले दीप

कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश में लोगों का उत्साह नजर आया. कोटा शहर में भी लोगों ने घर-घर दीप जलाएं औरआतिशबाजी कर खुशियां मनाई. साथ ही मंदिरों में भी दीपदान किए गए.

भूमि पूजन के बाद कोटा में घर-घर जले दीप

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

रामलला के मंदिर की नींव रखने पर शिवपुरा के प्राचीन भीतरिया कुंड में भी भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया. साथ ही पूरे मंदिर परिसर में 2100 दीपकों से जय श्रीराम लिखा गया. बाद में सोमेश्वर महादेव की आरती की गई. इसके साथ ही प्रसिद्ध गोदावरी धाम और रामधाम आश्रम में भी 501 दीपक जलाकर मंदिर को रोशन किया गया. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में आतिशबाजी करके भी खुशियां मनाई. वहीं, पूरे शहर में घर-घर दीपक जलाए गए. साथ ही दिवाली जैसी आतिशबाजी की गई.

पढ़ें: SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

इस दौरान लोगों ने कहा कि बुधवार का दिन 500 साल के इतिहास सबसे खास दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के मंदिर की नींव रख दी है. जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण हो जाएगा और रामलला उसमें विराजित होंगे. ऐसे में पूरा कोटा शहर दिवाली मना रहा है. हर घर में दीपक जलाए गए हैं और आतिशबाजी हुई है.

अयोध्या में पीएम मोदी ने की 9 शिलाओं की पूजा

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा.

कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश में लोगों का उत्साह नजर आया. कोटा शहर में भी लोगों ने घर-घर दीप जलाएं औरआतिशबाजी कर खुशियां मनाई. साथ ही मंदिरों में भी दीपदान किए गए.

भूमि पूजन के बाद कोटा में घर-घर जले दीप

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

रामलला के मंदिर की नींव रखने पर शिवपुरा के प्राचीन भीतरिया कुंड में भी भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया. साथ ही पूरे मंदिर परिसर में 2100 दीपकों से जय श्रीराम लिखा गया. बाद में सोमेश्वर महादेव की आरती की गई. इसके साथ ही प्रसिद्ध गोदावरी धाम और रामधाम आश्रम में भी 501 दीपक जलाकर मंदिर को रोशन किया गया. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में आतिशबाजी करके भी खुशियां मनाई. वहीं, पूरे शहर में घर-घर दीपक जलाए गए. साथ ही दिवाली जैसी आतिशबाजी की गई.

पढ़ें: SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?

इस दौरान लोगों ने कहा कि बुधवार का दिन 500 साल के इतिहास सबसे खास दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के मंदिर की नींव रख दी है. जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण हो जाएगा और रामलला उसमें विराजित होंगे. ऐसे में पूरा कोटा शहर दिवाली मना रहा है. हर घर में दीपक जलाए गए हैं और आतिशबाजी हुई है.

अयोध्या में पीएम मोदी ने की 9 शिलाओं की पूजा

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.