कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके गड़ेपान में दो बच्चों ने अपने नेत्रहीन पिता के सामने नहर में छलांग लगा दी. इसके चलते दोनों डूबने लगे. उनके पिता को भी घटना का मौके पर होने के बावजूद 10 मिनट बाद पता चला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और इसके बाद अस्पताल लेकर गए है. जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार गड़ेपान निवासी कन्हैया लाल खटीक नेत्रहीन हैं. वह अपने दो बच्चे 11 वर्षीय लोकेश और 13 वर्षीय आशीष के साथ नहाने गया था. वो नहाने के लिए अपने कपड़े खोल ही रहा था कि दोनों बच्चों ने नहर में छलांग लगा दी. जिसपर दोनों को तैरना नहीं आता था, वहीं उनके पिता को भी इसकी जानकारी नेत्रहीन होने के चलते नहीं चली.
पढ़ें: कोटा में 35 वर्षीय व्यक्ति ने सुसाइड किया
जिसके बाद कुछ देर में उनका एक रिश्तेदार प्रदीप वहां पर पहुंचा और बच्चों को डूबता देख उसने दोनों को निकाला. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. वहीं 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों को इलाज के लिए लाया गया. जहांपर छोटे बच्चे लोकेश को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बड़े लड़के आशीष का जेकेलोन अस्पताल में उपचार जारी है.
वहीं, पुलिस ने लोकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि उसके पिता कन्हैया लाल खटीक ने किसी भी तरह का शक लोगों के ऊपर नहीं जताया है. उनका कहना है कि दोनों बालक मेरे कपड़े खोलने के समय के दौरान नहर में छलांग लगा दी. उन्हें तैरना भी नहीं करना आता था. इसके चलते यह हादसा हुआ है. इस घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज शुरू कर जांच शुरू कर दी है.