ETV Bharat / state

कोटा: कनवास एसडीएम ने खरीद केंद्रों पर टोकन जारी करने को लेकर समन्वय और निगरानी समिति की ली बैठक - Kanwas SDM Rajesh Daga took a meeting

कोटा के सांगोद में कनवास एसडीएम राजेश डागा की ओर से समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गेंहू की समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कनवास तहसील में गेंहू खरीद हेतु 6 खरीद केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 8:56 PM IST

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में कनवास एसडीएम राजेश डागा की ओर से समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गेंहू की समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कनवास एसडीएम ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कनवास तहसील में गेंहू खरीद हेतु 6 खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं.

जिसमें खरीद केन्द्र कनवास, पानाहेडा, झालरी, आंवा, जालिमपुरा, खजूरी शामिल है. वहीं, खरीद केन्द्र कनवास में 500 क्विंटल, पानाहेडा में 750 क्विंटल, झालरी में 750 क्वि, जालिमपुरा में 600 क्विंटल, खजूरी में 600 क्विंटल और आंवा में 500 क्विंटल प्रति दिन के हिसाब से गेंहू की खरीद सहकारी समिति के माध्यम से की जाएगी. तहसील स्तर से ऑफलाइन टोकन 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता मानते हुए जारी किए जाएंगे.

पढ़ें: कोटा: किसानों का भारत बंद रहा बेअसर, रैली निकाल जताया विरोध

जिसमें एक कृषक को अधिकतम 120 क्विंटल का ऑफलाइन टोकन जारी किया जाएगा. प्रत्येक काश्तकार को टोकन जारी कराने के लिए अपना आधार कार्ड, मोबाइल नबंर आवश्यकता होगा.

इसके अलावा जिन किसानों का गेंहू का रकबा 120 क्विंटल से अधिक है वो किसान अपने गेहूं की तुलाई हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर भामाशाह मण्डी कोटा में करा सकेंगे. बैठक में कनवास एसडीएम राजेश डागा के साथ कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, व भू. अभि. निरीक्षक समस्त पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे.

पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जन सुनवाई हुई आयोजित

कपासन में पचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित जनसुनवाई उपखंड अधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई. जनसुनवाई में प्रधान भेरूलाल चोधरी ,पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, मौजूद रहे. जनसुनवाई में मुख्य रूप से कपासन में राजराजेश्वर बड़ा तालाब की सफाई करवाने, नगर क्षेत्र में विद्युत लाइनों के आसपास लगे पेड़ पौधों की टहनियों की कटिंग करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त करवाने की मांग उठी. जिस पर एसडीएम चौधरी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करवाने की बात कही.

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में कनवास एसडीएम राजेश डागा की ओर से समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गेंहू की समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कनवास एसडीएम ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कनवास तहसील में गेंहू खरीद हेतु 6 खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं.

जिसमें खरीद केन्द्र कनवास, पानाहेडा, झालरी, आंवा, जालिमपुरा, खजूरी शामिल है. वहीं, खरीद केन्द्र कनवास में 500 क्विंटल, पानाहेडा में 750 क्विंटल, झालरी में 750 क्वि, जालिमपुरा में 600 क्विंटल, खजूरी में 600 क्विंटल और आंवा में 500 क्विंटल प्रति दिन के हिसाब से गेंहू की खरीद सहकारी समिति के माध्यम से की जाएगी. तहसील स्तर से ऑफलाइन टोकन 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता मानते हुए जारी किए जाएंगे.

पढ़ें: कोटा: किसानों का भारत बंद रहा बेअसर, रैली निकाल जताया विरोध

जिसमें एक कृषक को अधिकतम 120 क्विंटल का ऑफलाइन टोकन जारी किया जाएगा. प्रत्येक काश्तकार को टोकन जारी कराने के लिए अपना आधार कार्ड, मोबाइल नबंर आवश्यकता होगा.

इसके अलावा जिन किसानों का गेंहू का रकबा 120 क्विंटल से अधिक है वो किसान अपने गेहूं की तुलाई हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर भामाशाह मण्डी कोटा में करा सकेंगे. बैठक में कनवास एसडीएम राजेश डागा के साथ कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, व भू. अभि. निरीक्षक समस्त पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे.

पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जन सुनवाई हुई आयोजित

कपासन में पचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित जनसुनवाई उपखंड अधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई. जनसुनवाई में प्रधान भेरूलाल चोधरी ,पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, मौजूद रहे. जनसुनवाई में मुख्य रूप से कपासन में राजराजेश्वर बड़ा तालाब की सफाई करवाने, नगर क्षेत्र में विद्युत लाइनों के आसपास लगे पेड़ पौधों की टहनियों की कटिंग करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त करवाने की मांग उठी. जिस पर एसडीएम चौधरी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करवाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.