सांगोद (कोटा). जिले में चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कनवास SDM राजेश डागा द्वारा अपने स्तर पर अतिक्रमियों के खिलाफ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चला रखा है. जिसके लिए पूर्व में भी विकास अधिकारी और तहसीलदार को सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण और अतिक्रमियों को चिहिन्त कर नोटिस जारी करने को लेकर निर्देशित किया था.
अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के अतिक्रमण JCB मशीन की सहायता से हटाये जा रहे हैं. पूर्व में भी SDM डागा द्वारा ग्राम पंचायत धूलेट, झालरी और आंवा में भी सरकारी रास्तों से अतिक्रमण हटाया गया है.
कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि जलिमपुरा ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी, ऐसे में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमियों के खिलाफ प्रशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. साथ ही प्रशासन की ओर से पुलिस जाप्ते को तैनात करने की बात भी कही गई है.
पढ़ें: 81 वर्षीय व्यवसायी की घरवालों ने पूरी की अंतिम इच्छा, कोटा मेडिकल कॉलेज को दान की देह
बता दें कि कनवास उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जालिमपूरा क्षेत्र के दूधिया खेड़ी माताजी के आसपास की लगभग 150 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. इस दौरान नायब तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा, सरपंच चंद्रकला बाई, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, पटवारी अनूप चौधरी के साथ-साथ पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा.
साथ ही अतिक्रमियों को हिदायत भी दे दी गई है कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर आगामी कार्ययोजना के तह मनरेगा कार्य शुरू करवाया जाएगा. इसके साथ ही टैंक खुदवाने, मेड़बंदी करवाने और पौधारोपण करवाया जाएगा. ताकि चारागाह भूमि का सही तरीके से उपयोग हो सके. इससे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से भी रोका जा सकेगा.