कनवास (कोटा). जिले के कनवास में एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीतामपुरा के प्राथमिक विद्यालय की पांच बीघा खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जानकारी के अनुसार अब तक कनवास एसडीएम द्वारा 15 स्कूलों के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है.बता दे कि प्राथमिक विद्यालय पीतामपुरा के खेल मैदान पर पडोसी काश्तकारों द्वारा पत्थर का कोट कर अतिक्रमण कर रखा था जिस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटवाया गया.
पढ़ें: जोधपुर केंद्रीय कारागृह में बंदियों के पास से 17 एंड्रॉइड मोबाइल और 18 सिम बरामद
उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पीतामपुरा के खेल मैदान के लिए ग्राम पीतामपुरा के खसरा नबंर 382/578 में वर्ष 2010 में पांच बीघा भूमि आवंटित हुई थी, जिस पर प्रेमलाल फौजी, पप्पूलाल, और अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा पत्थर का कोट कर कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था. इसे उपखंड अधिकारी ने जेसीबी की मदद से मौके पर पहुंच कर हटवाया.
पढ़ें: सदन में गूंजा क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले का मामला: CM बोले- कानून बनाने के लिए मैं तैयार हूं
इस दौरान राजेश डागा ने अतिक्रमियों को पाबंद कर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी के साथ कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य पवन कुमार, कानूनगो मीठालाल मीना और कानूनगो भैरूलाल मौजूद रहे.
कनवास एसडीएम के निर्देश पर विद्यालय के नाम पट्टा जारी
कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने 6 फरवरी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरा स्टेशन और आंगनबाड़ी केन्द्र मोरूकला का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया था कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरूखुर्द स्कूल का निर्माण 1959 में किया गया था, लेकिन राजस्व रिकार्ड में इस भूमि स्कूल के नाम आवंटन नहीं हुई थी और वर्तमान में सिवायचक दर्ज है. इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने पटवारी और प्रधानाध्यापक को आवंटन की प्रक्रिया शुरू करवाने के निर्देश दिए थे, जिसकी पालना में प्रधानाध्यापक ने पत्र लिखकर अवगत कराया कि स्थानीय विद्यालय मोरूखुर्द के नाम ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी कर दिया गया है. साथ ही उपखंड अधिकारी ने कनवास तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि अगर आवंटनशुदा भूमि पर अतिक्रमण पाया जाता है तो उसकी जांच कर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए.