कोटा. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election 2022) आगामी 26 अगस्त को होने हैं. कोटा जिले की बात की जाए तो कोटा विश्वविद्यालय समेत 13 कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव होगा. अखिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया और संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशियों ने सोमवार को नामंकन पत्र दाखिल (Student Union Election 2022) किया. साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन किया है. हालांकि, एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.
एनएसयूआई ने कोटा विश्वविद्यालय में नहीं उतारा: अपना प्रत्याशी कोटा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अंतिमा नागर के मैदान में उतारा है. वहीं एनएसयूआई अपने प्रत्याशी को नहीं उतार पाई है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय पारेता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. अजय पारेता प्रेजिडेंट लोकेश गुंजल के गुट से हैं. इनके पूरे पैनल का मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अंतिमा नागर के पैनल से होगा.
पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल का बस्सी में रोड शो, देखें वीडियो
महाविद्यालय गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में: संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए 5 विद्यार्थी मैदान में हैं. एबीवीपी के मनीष सामरिया, संयुक्त मोर्चा की मोनिका नागर, निर्दलीय अनिल मीणा, महावीर गुर्जर और दिनेश मीणा चुनाव लडेंगे. इसी तरह से साइंस कॉलेज में संयुक्त मोर्चा के आशीष मीणा और निर्दलीय छात्र मैदान में उतरे हैं. यहां पर एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में एबीवीपी ने दीपांशु पारेता को उतारा है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी फार्म भरे हैं. अर्पित जैन एनएसयूआई और लोकेंद्र सिंह जादौन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
संयुक्त मोर्चा के संरक्षक जितेंद्र चौधरी हाथीखेड़ा ने बताया कि राजकीय कला महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के लिए मोनिका नागर को चुनावी मैदान में उतारा है. इतिहास में पहली बार छात्रा इस कॉलेज से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है. संयुक्त मोर्चा लगातार तीन बार से अपना अध्यक्ष इन कॉलेजों में बना चुका है. इसके साथ ही विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर आशीष मीणा ने नामांकन दाखिल किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जेडीबी आर्ट्स कॉलेज से शिवानी दुबे और कॉमर्स से दीप्ति मेवाड़ा को मैदान में उतारा है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष मेहरा ने बताया कि जेडीपी कॉमर्स कॉलेज में चेतना वर्मा व साइंस कॉलेज में अंजलि मीणा को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन कराया गया है. इसके अलावा गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में कॉलेज में भी उपाध्यक्ष कुणाल वर्मा और महासचिव अजय वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
पढ़ें: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव, ड्राइवर के बेटे और किसान की बेटी को चुनौती देगी मंत्री की बेटी
शुरू हो गया है पार्टी का दौर, लग्जरी गाड़ियां उत्तरी मैदान में: कोटा विश्वविद्यालय की बात की जाए या फिर गवर्नमेंट कॉलेजों की सभी जगह पर लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां उड़ाई जाती है. इन चुनावों में लाखों रुपए का खर्चा छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य प्रत्याशी करते हैं. कोटा विश्वविद्यालय में ही सोमवार को ही वोटरों को वाटर पार्क पर ले जाकर पार्टी दी गई है. जिसमें लंच और ब्रेकफास्ट से लेकर आने-जाने का इंतजाम भी किया गया था. इस पार्टी में सैकड़ों की संख्या में वोटर्स ने भाग लिया है और विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी इन्हें यह पार्टी दी है. इसके पहले 1 दिन कोटा विश्वविद्यालय के ही सभी वोटर्स को लुभाने के लिए सिनेमा घर में ले जाया गया था. जहां पर उन्हें लजीज ब्रेकफास्ट के साथ मूवी दिखाई गई थी. इसके अलावा छात्रों वोटरों को लुभाने के लिए छात्रसंघ कार्यालय के साथ-साथ रसोड़े भी शुरू हो गए हैं. वोटर्स के साथ कन्विंसिंग शुरू करने के लिए लग्जरी गाड़ियां भी लगा दी गई है. जिनमें बैठकर छात्रसंघ प्रत्याशियों के समर्थक प्रचार करने में जुटे हुए हैं.
बड़े काफिले में लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे नामांकन करने: नामांकन रैलियां बारिश के चलते प्रभावित हुई. लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में छात्र इन रैलियों में शामिल हुए. जिस समय यह रैली निकाली गई, उस अंतराल में बारिश कुछ देर के लिए थम गई थी. ऐसे में लग्जरी गाड़ियों में ही बैठकर ही छात्रसंघ प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे थे. जिनमें बड़े-बड़े काफिले भी इन छात्र नेताओं के साथ चल रहे थे. इसके साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मीणा साइकिल से नामांकन दाखिल करने पहुंचे.