ETV Bharat / state

Reality check: कोटा नगर निगम की बंधा गौशाला में लगातार हो रही गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन? - Kota Kayan House News

कोटा में कायन हाउस के बाद अब गोशाला में भी गोवंशों की दयनीय स्थिति सामने आई है. नगर निगम की बंधा गोशाला में अव्यवस्थाओं का यह आलम है कि कीचड़ ओर गंदगी के बीच बंद करीब 2500 गोवंशों को भर रखा है.

Kota Kayan House News, कोटा कायन हाउस न्यूज
अनदेखी की भेंट चढ़ रही है नगर निगम की बंधा गोशाला
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:59 PM IST

कोटा. नगर निगम की ओर से संचालित गौशाला अनदेखी की भेंट चढ़ रहा है. गुरुवार को किशोरपुरा स्तिथ कायन हाउस में अव्यवस्था की खबर को ईटीवी भारत पर दिखाया गया था. वहीं अन्य गौशाला की भी यही हालत है.

अनदेखी की भेंट चढ़ रही है बंधा गौशाला

कोटा स्थित नगर निगम की बंदा गौशाला में अव्यवस्थाओं का यह आलम है कि कीचड़ और गंदगी के बीच बंद करीब 2500 गोवंशों को ठूस-ठूस कर भर रखा है. हालांकि, नगर निगम गोशाला में गोवंशों को रखने के लिए काफी बड़ी जगह है. लेकिन बाड़ों में निर्माण चल रहा है. यही नहीं ईटीवी भारत की टीम जब हालातों का जायजा लेने गौशाला पहुंची तो देखा कि इधर-उधर घायल और मृत गोवंश भी पड़े हुए हैं.

गलगोटू और खुरपका से ग्रसित है गोवंश

बंदा गोशाला में जब वहां मौजूद डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में टीके नहीं लगने से बारिश के मौसम में गायों के गलगोटू और खुरपका के साथ मुंहपका बीमारी से ग्रसित हो रही है. साथ ही यहां जमे कीचड़ में गिरकर घायल भी हो रही है.

पढ़ें- Reality Check: न दवा न जांच...होम आइसोलेशन को लेकर सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

तादात ज्यादा होने से मर रहे गोवंश

डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि कीचड़ होने से कमजोर जानवर गिर जाते हैं. वहीं, गोवंशों की तादात ज्यादा होने से दब कर मर जाते हैं या घायल हो जाते हैं.

बंद हैं 2350 गोवंश

नगर निगम के गार्ड सुभाष चंद्र ने बताया कि 2350 गोवंश अभी यहां मौजूद हैं. एक दिन छोड़कर एक दिन कायन हाउस से वाहन आता है. गार्ड ने बताया कि नगर निगम की ओर से इन गड्डों का कार्य जल्द शुरू होगा. गायों के मृत मिलने के बारे में बताया कि गाय कमजोर जानवर है. शनिवार को 5 जानवर मरे हैं, नहीं तो एक-दो गोवंश की रोजाना मौत हो जाती है.

पढ़ें- Reality Check: देर से ही सही लेकिन अब सचिवालय में कोरोना बचाव को लेकर उठाए गए कदम, लगाए गए सैनिटाइजर

25 बीघा में चल रहा है काम

जिम्मेदारों का कहना है कि बंदा गौशाला में अभी 3 फेज में काम चल रहा है. जिसके चलते अभी अव्यवस्था हो रही है. जब नई जमीन अलॉट हुई 25 बीघा में टिन शेड का काम चल रहा है. इसके पूरे होने पर जगह की कमी नहीं रहेगी.

एक दिन छोड़कर उठता है, मृत मवेशी

गौशाला में जब मृत पड़े गोवंश को हटाने के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि मुर्दा मवेशी उठाने वाले एक दिन छोड़कर आते हैं. इस बारे में आयुक्त कीर्ति राठौड़ से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी को निर्देशित किया जाएगा कि मृत मवेशी को तुरंत हटाया जाएगा.

कोटा. नगर निगम की ओर से संचालित गौशाला अनदेखी की भेंट चढ़ रहा है. गुरुवार को किशोरपुरा स्तिथ कायन हाउस में अव्यवस्था की खबर को ईटीवी भारत पर दिखाया गया था. वहीं अन्य गौशाला की भी यही हालत है.

अनदेखी की भेंट चढ़ रही है बंधा गौशाला

कोटा स्थित नगर निगम की बंदा गौशाला में अव्यवस्थाओं का यह आलम है कि कीचड़ और गंदगी के बीच बंद करीब 2500 गोवंशों को ठूस-ठूस कर भर रखा है. हालांकि, नगर निगम गोशाला में गोवंशों को रखने के लिए काफी बड़ी जगह है. लेकिन बाड़ों में निर्माण चल रहा है. यही नहीं ईटीवी भारत की टीम जब हालातों का जायजा लेने गौशाला पहुंची तो देखा कि इधर-उधर घायल और मृत गोवंश भी पड़े हुए हैं.

गलगोटू और खुरपका से ग्रसित है गोवंश

बंदा गोशाला में जब वहां मौजूद डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में टीके नहीं लगने से बारिश के मौसम में गायों के गलगोटू और खुरपका के साथ मुंहपका बीमारी से ग्रसित हो रही है. साथ ही यहां जमे कीचड़ में गिरकर घायल भी हो रही है.

पढ़ें- Reality Check: न दवा न जांच...होम आइसोलेशन को लेकर सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

तादात ज्यादा होने से मर रहे गोवंश

डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि कीचड़ होने से कमजोर जानवर गिर जाते हैं. वहीं, गोवंशों की तादात ज्यादा होने से दब कर मर जाते हैं या घायल हो जाते हैं.

बंद हैं 2350 गोवंश

नगर निगम के गार्ड सुभाष चंद्र ने बताया कि 2350 गोवंश अभी यहां मौजूद हैं. एक दिन छोड़कर एक दिन कायन हाउस से वाहन आता है. गार्ड ने बताया कि नगर निगम की ओर से इन गड्डों का कार्य जल्द शुरू होगा. गायों के मृत मिलने के बारे में बताया कि गाय कमजोर जानवर है. शनिवार को 5 जानवर मरे हैं, नहीं तो एक-दो गोवंश की रोजाना मौत हो जाती है.

पढ़ें- Reality Check: देर से ही सही लेकिन अब सचिवालय में कोरोना बचाव को लेकर उठाए गए कदम, लगाए गए सैनिटाइजर

25 बीघा में चल रहा है काम

जिम्मेदारों का कहना है कि बंदा गौशाला में अभी 3 फेज में काम चल रहा है. जिसके चलते अभी अव्यवस्था हो रही है. जब नई जमीन अलॉट हुई 25 बीघा में टिन शेड का काम चल रहा है. इसके पूरे होने पर जगह की कमी नहीं रहेगी.

एक दिन छोड़कर उठता है, मृत मवेशी

गौशाला में जब मृत पड़े गोवंश को हटाने के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि मुर्दा मवेशी उठाने वाले एक दिन छोड़कर आते हैं. इस बारे में आयुक्त कीर्ति राठौड़ से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी को निर्देशित किया जाएगा कि मृत मवेशी को तुरंत हटाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.