इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के ढिबरी चंबल गांव में शुक्रवार से नाव का संचालन किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में नाव चला कर लोगों को नदी पार कराई जा रही है. इस दौरान एक नाव में करीब 25 से 30 सवारियों को नदी पार करवाया जा रहा है.
गौरतलब है कि 16 सितंबर को गोठड़ा में नाव हादसा हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने नाव के संचालन पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब तिल चौथ के चलते यात्रियों का जत्था बड़ी संख्या में पहुंच रहा है. उसे देखते हुए प्रशासन ने नाव संचालन की अनुमति दी है. जिसके चलते नाविक नाव चला कर अपने परिवार का गुजारा तो कर ही रहे हैं साथ ही लोग भी अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.
खातोली थाने के एएसआई पतराम ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए एक नाव का संचालन किया जा रहा है. जिसमे सवारियों को लाइफ जैकेट पहनाकर चंबल नदी पार करवाई जा रही है. जिससे कोई हादसा न हो सके. गौरतलब है कि 16 सितंबर को गोठड़ा में नाव हादसा हुआ था जिसमे 13 लोगों की जान चली गई थी.