कोटा. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दादाबाड़ी छोटे चौराहे पर कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका. साथ ही आए दिन गैंगरेप, चोरी, डकैती, लूट और हत्या जैसी तमाम घटनाओं को लेकर सरकार की कड़ी निंदा की. इस दौरान भाजपा नेता ओम बिरला और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बहुत ही चिंता का विषय है. बीते पांच महीने के कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गैंग रेप जैसी घटनाएं प्रदेश ही नहीं पूरे देश को शर्मसार करने वाली है.
विधायक संदीप शर्मा ने कोटा में बुजुर्ग दंपति पर दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा की. शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश की घटनाएं निंदनीय हैं. सरकार और प्रशासन अंधे बहरे की तरह चल रहे हैं. प्रदेश में सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है. बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पंगु बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अलवर गैंग रेप की घटना को कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की खातिर छिपाए रखा. यह सरकार की मन: स्थिति को दर्शाता है.
वहीं शहर जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार को भाजपा कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि महज पांच माह में दुष्कर्म मामले के 46 प्रकरण प्रदेश में दर्ज हुए हैं. जो बहुत ही निंदनीय है. युवा मोर्चा के कोटा दक्षिण प्रभारी राकेश नायक ने कहा कि अपराधियों को पनाह देने वाले कांग्रेस से युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सड़कों पर निपटेगा.
वहीं कार्यकर्ताओं और विधायक संदीप शर्मा ने सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम, वार्ड पार्षद देवेंद्र चौधरी, प्रकाश सैनी, ध्रुव राठौड़, रमेश आहूजा, मंडल अध्यक्ष विवेक मित्तल और शैलेंद्र ऋषि सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.