ETV Bharat / state

विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में दाखिल की यचिका, बसपा विधायकों के विलय को रद्द करने की मांग - हाईकोर्ट में यचिका

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर स्टे कर दिया वहीं दूसरी तरफ बसपा के विधायकों के विलय का मामला भी कोर्ट में पहुंच गया है.

mla-madan-dilawar, high-court, विधायक मदन दिलावर
विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में दाखिल की यचिका
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:43 AM IST

कोटा. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस के विलय को असवैंधानिक करार देते हुए विलय को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में यचिका लगाई है. दिलावर ने कहा है कि बसपा का कांग्रेस में विलय गलत है. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को असंवैधानिक करार देते हुए विलय को रद्द करने की गुहार लगाई है.

विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में दाखिल की यचिका

शुक्रवार को मदन दिलावर के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत और बर्खास्त डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही तनातनी के मौके का फायदा उठाकर बसपा के विधायकों का मामला उछालने के सवाल पर उन्होंने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: सत्र बुलाने की जिद पर अड़े CM गहलोत ने अपने बयान को लेकर मीडिया में क्यों दी सफाई, जानें यहां

दिलावर ने कहा कि गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी होने से पहले ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास मामले को लेकर अपील की थी. उन्होंने कहा कि लेकिन 130 दिनों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. यही नहीं कई बार रिमाइंडर देने के बावजूद भी मामले का निस्तारण नहीं करने के बाद ही उन्होंने शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दिलावर ने कहा कि अब उन्हें न्यायालय से ही न्याय की उम्मीद है.
क्या है मामला ?

सितंबर 2019 में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. स्पीकर सी.पी जोशी ने तब कहा था कि सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय पत्र मिल चुका है. ऐसे में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं है. इन विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से विधानसभा में पार्टी की संख्या 106 हो गई थी. लेकिन अब जब कांग्रेस के विधायक बागी हुए तो एक बार फिर इन विधायकों का मामला सामने आया.

कोटा. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस के विलय को असवैंधानिक करार देते हुए विलय को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में यचिका लगाई है. दिलावर ने कहा है कि बसपा का कांग्रेस में विलय गलत है. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को असंवैधानिक करार देते हुए विलय को रद्द करने की गुहार लगाई है.

विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में दाखिल की यचिका

शुक्रवार को मदन दिलावर के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत और बर्खास्त डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही तनातनी के मौके का फायदा उठाकर बसपा के विधायकों का मामला उछालने के सवाल पर उन्होंने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: सत्र बुलाने की जिद पर अड़े CM गहलोत ने अपने बयान को लेकर मीडिया में क्यों दी सफाई, जानें यहां

दिलावर ने कहा कि गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी होने से पहले ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास मामले को लेकर अपील की थी. उन्होंने कहा कि लेकिन 130 दिनों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. यही नहीं कई बार रिमाइंडर देने के बावजूद भी मामले का निस्तारण नहीं करने के बाद ही उन्होंने शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दिलावर ने कहा कि अब उन्हें न्यायालय से ही न्याय की उम्मीद है.
क्या है मामला ?

सितंबर 2019 में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. स्पीकर सी.पी जोशी ने तब कहा था कि सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय पत्र मिल चुका है. ऐसे में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं है. इन विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से विधानसभा में पार्टी की संख्या 106 हो गई थी. लेकिन अब जब कांग्रेस के विधायक बागी हुए तो एक बार फिर इन विधायकों का मामला सामने आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.