ETV Bharat / state

कोटा: जेके लोन अस्पताल बना पुलिस छावनी, भाजपा के नेताओं का आज से दौरा - BJP leaders visit in kota

कोटा के जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जांच टीम बनाई है. जिसकी ओर से शनिवार को अस्पताल का दौरा किया जाएगा. जिसको देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाने की चेतावनी पर अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. जहां पर प्रत्येक आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज
जेकेलोन अस्पताल बना पुलिस छावनी
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 1:44 PM IST

कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी की कमेटी कोटा पहुंच रही है. इसको देखते हुए पहले ही पुलिस सख्त हो गई है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी जारी कर दी है कि वे बीजेपी के नेताओं को जेकेलोन अस्पताल में प्रवेश नहीं करने देंगे. साथ ही उनका ओर से उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. इसको लेकर करीब 7 थानों का जाब्ता जेके लोन अस्पताल में लगाया गया है.

जेकेलोन अस्पताल बना पुलिस छावनी

इनका नेतृत्व खुद दो पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पूरे मामले में अलर्ट पर रहते हुए जानकारी जुटा रहे हैं. ताकि पूरे जेके लोन अस्पताल को छावनी बना दिया गया है. इसके अलावा अंदर आने और बाहर जाने वाले लोगों पर साफ नजर रखी जा रही है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, दौसा सांसद जसकौर मीणा और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा कोटा जेकेलोन अस्पताल का दौरा करेंगे. इसके पहले ही हाड़ौती विकास मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सांखला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें: जेके लोन अस्पताल: वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक में चूहों का आतंक, संक्रमण का खतरा

इसको देखते हुए करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का जाब्ता जेके लोन अस्पताल के बाहर लगाया गया है. इनमें आरएसी के जवान हैं, इसके अलावा कमांडो भी तैनात किए गए हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि गुजरात सहित भाजपा शासित अन्य कई राज्यों के शहरों में भी इससे ज्यादा नवजात बच्चों की मौत के मामले आ रहे हैं, लेकिन राजनीति केवल कोटा में ही यह लोग कर रहे हैं. जबकि जेके लोन अस्पताल में करोड़ों रुपए के काम करवाए जा रहे हैं. इनके शासन में फूटी कौड़ी अस्पताल को नहीं मिली है.

कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी की कमेटी कोटा पहुंच रही है. इसको देखते हुए पहले ही पुलिस सख्त हो गई है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी जारी कर दी है कि वे बीजेपी के नेताओं को जेकेलोन अस्पताल में प्रवेश नहीं करने देंगे. साथ ही उनका ओर से उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. इसको लेकर करीब 7 थानों का जाब्ता जेके लोन अस्पताल में लगाया गया है.

जेकेलोन अस्पताल बना पुलिस छावनी

इनका नेतृत्व खुद दो पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पूरे मामले में अलर्ट पर रहते हुए जानकारी जुटा रहे हैं. ताकि पूरे जेके लोन अस्पताल को छावनी बना दिया गया है. इसके अलावा अंदर आने और बाहर जाने वाले लोगों पर साफ नजर रखी जा रही है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, दौसा सांसद जसकौर मीणा और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा कोटा जेकेलोन अस्पताल का दौरा करेंगे. इसके पहले ही हाड़ौती विकास मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सांखला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है.

पढ़ें: जेके लोन अस्पताल: वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक में चूहों का आतंक, संक्रमण का खतरा

इसको देखते हुए करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का जाब्ता जेके लोन अस्पताल के बाहर लगाया गया है. इनमें आरएसी के जवान हैं, इसके अलावा कमांडो भी तैनात किए गए हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि गुजरात सहित भाजपा शासित अन्य कई राज्यों के शहरों में भी इससे ज्यादा नवजात बच्चों की मौत के मामले आ रहे हैं, लेकिन राजनीति केवल कोटा में ही यह लोग कर रहे हैं. जबकि जेके लोन अस्पताल में करोड़ों रुपए के काम करवाए जा रहे हैं. इनके शासन में फूटी कौड़ी अस्पताल को नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.