ETV Bharat / state

Kota News: खैराबाद पंचायत समिति में भाजपा की प्रत्याशी कलावती मेघवाल बनी प्रधान - etv bharat rajasthan news

कोटा के खैराबाद प्रधान पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से कलावती मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया था वहीं कांग्रेस से अनिशा वर्मा का नामांकन आया था. भाजपा का बहुमत होने से यहां पर भाजपा (BJP candidate Kalavati Meghwal became pradhan) की प्रधान कलावती मेघवाल बनी हैं.

खैराबाद पंचायत समिति में भाजपा की प्रत्याशी कलावती मेघवाल बनी प्रधान
खैराबाद पंचायत समिति में भाजपा की प्रत्याशी कलावती मेघवाल बनी प्रधान
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:12 PM IST

रामगंजमंडी(कोटा). जिले के खैराबाद प्रधान पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से कलावती मेघवाल ने और कांग्रेस से अनिशा वर्मा ने नामांकन दाखिल किया था. जहां भाजपा का बहुमत होने से बीजेपी की कलावती मेघवाल प्रधान पद पर काबिज हुई हैं.

पढ़ें.नगर निकाय, पंचायतीराज उप चुनाव में भाजपा आगे, निर्दलियों का भी रहा बोल बाला

वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी रहीं भाजपा की कलावती को प्रधान पद के लिए 14 मत मिले. वहीं कांग्रेस की अनिशा वर्मा को 9 वोट मिल सके. ऐसे में बीजेपी की कलावती मेघवाल ने 4 मतों जीत हासिल की. भाजपा की प्रत्याशी कलावती के प्रधान बनने पर भाजपाई कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है. वहीं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

रामगंजमंडी(कोटा). जिले के खैराबाद प्रधान पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से कलावती मेघवाल ने और कांग्रेस से अनिशा वर्मा ने नामांकन दाखिल किया था. जहां भाजपा का बहुमत होने से बीजेपी की कलावती मेघवाल प्रधान पद पर काबिज हुई हैं.

पढ़ें.नगर निकाय, पंचायतीराज उप चुनाव में भाजपा आगे, निर्दलियों का भी रहा बोल बाला

वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी रहीं भाजपा की कलावती को प्रधान पद के लिए 14 मत मिले. वहीं कांग्रेस की अनिशा वर्मा को 9 वोट मिल सके. ऐसे में बीजेपी की कलावती मेघवाल ने 4 मतों जीत हासिल की. भाजपा की प्रत्याशी कलावती के प्रधान बनने पर भाजपाई कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है. वहीं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.