ETV Bharat / state

रामगंजमंडी शहर के सभी 43 सीसीटीवी खराब, पालिका प्रशासन को नहीं कोई सुध - रामगंजमंडी में सीसीटीवी कैमरे खराब

रामगंजमंडी में शहर की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे सभी जगहों पर बन्द पड़े नजर आ रहे हैं. वहीं पालिका प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है. इन सभी 43 कैमरों में से सिर्फ एक ही कैमरा काम करता नजर आया.

सीसीटीवी कैमरे खराब, cctv camera damaged
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:44 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). शहर में नगर पालिका क्षेत्र की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़ गए हैं. इन सभी 43 कैमरों में से सिर्फ एक ही कैमरा काम करता नजर आया. आपको बता दें की सन् 2016 में क्षेत्र में 43 कैमरे लगाए गए थे. जिनमें से 35 कैमरों का कन्ट्रोल रूम रामगंजमंडी थाने में बनाया गया है.

वहीं से पुलिस शहर के असामाजिक तत्वों पर निगरानी करती थी. साथ ही इन कैमरों के कारण शहरवासियों को कई मामलों में फायदा होता था. शहर में होने वाली कई वारदातों का सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य मानकर खुलासा हो जाया करता है. आपको बता दें कि शहर में प्रमुख चौराहों और बाजारों में कुल 43 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये थे. इनमें 38 बुलेट कैमरे लगाए गए थे. वहीं पांच कैमरे पीटी जेड (पैन-टिल्ट-जूम) प्रकार के लगाए गए थे. यह कैमरे 360 डिग्री तक घूम जाते हैं. इससे चारों दिशाओं में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है.

शहर के सभी 43 कैमरे हुए खराब

बता दें कि पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते इन कैमरों की गड़बड़ियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद कैमरों के हालत इस कदर हो गई है कि 43 कैमरों में मात्र 1 कैमरा चालू नजर आया है. वहीं उसका भी डायरेक्शन गलत दिशा पर दिखाई दे रहा है. इन कैमरों की लगभग लागत 17 लाख रुपये की थी. जिसमें 15 लाख रुपये विधायक कोष से लगाये गए थे. बाकी नगर पालिका के सहयोग से लगवाए गए थे.

पढ़ें: एसीबी ट्रैप मामले पर बोले बिधूड़ी...कहा- खाकी और सफेदपोश के बैगर ये काम संभव नहीं

वहीं रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में लगे केमरे तकरीबन 3 माह से बन्द पड़े हैं. शहर के मुख्य बाजार, पन्नालाल चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, स्टेशन चौराहा, माल गोदाम चौराहा, सरकारी कुआ चौराहा, नारायण टाकीज चौराहा और अन्य जगहों पर ये कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन इनमें मात्र 1 स्टेशन चौराहे वाला कैमरा काम कर रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर के मुख्य बाजार से प्रेमचंद और अंशुल जैन की बाइक चोरी हुई थी. पुलिस का कहना है कि अगर बाजार सें लगे कैमरे चालू होते तो चोरों को पकड़ा जा सकता था. साथ ही सीआई ने बताया कि शहर में खैराबाद चौराहे से अदालत रोड़ मारुति नगर तक कोई कैमरे नहीं लगे हुए हैं. कुछ दिनों पहले शहर के मारुति नगर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा भी बाजार में लगे निजी कैमरे की मदद से किया गया था. वहीं कर्षि उपज मंडी से धनिया चोर का भी खुलासा निजी कैमरे की मदद से किया गया था.

रामगंजमंडी (कोटा). शहर में नगर पालिका क्षेत्र की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़ गए हैं. इन सभी 43 कैमरों में से सिर्फ एक ही कैमरा काम करता नजर आया. आपको बता दें की सन् 2016 में क्षेत्र में 43 कैमरे लगाए गए थे. जिनमें से 35 कैमरों का कन्ट्रोल रूम रामगंजमंडी थाने में बनाया गया है.

वहीं से पुलिस शहर के असामाजिक तत्वों पर निगरानी करती थी. साथ ही इन कैमरों के कारण शहरवासियों को कई मामलों में फायदा होता था. शहर में होने वाली कई वारदातों का सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य मानकर खुलासा हो जाया करता है. आपको बता दें कि शहर में प्रमुख चौराहों और बाजारों में कुल 43 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये थे. इनमें 38 बुलेट कैमरे लगाए गए थे. वहीं पांच कैमरे पीटी जेड (पैन-टिल्ट-जूम) प्रकार के लगाए गए थे. यह कैमरे 360 डिग्री तक घूम जाते हैं. इससे चारों दिशाओं में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है.

शहर के सभी 43 कैमरे हुए खराब

बता दें कि पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते इन कैमरों की गड़बड़ियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद कैमरों के हालत इस कदर हो गई है कि 43 कैमरों में मात्र 1 कैमरा चालू नजर आया है. वहीं उसका भी डायरेक्शन गलत दिशा पर दिखाई दे रहा है. इन कैमरों की लगभग लागत 17 लाख रुपये की थी. जिसमें 15 लाख रुपये विधायक कोष से लगाये गए थे. बाकी नगर पालिका के सहयोग से लगवाए गए थे.

पढ़ें: एसीबी ट्रैप मामले पर बोले बिधूड़ी...कहा- खाकी और सफेदपोश के बैगर ये काम संभव नहीं

वहीं रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में लगे केमरे तकरीबन 3 माह से बन्द पड़े हैं. शहर के मुख्य बाजार, पन्नालाल चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, स्टेशन चौराहा, माल गोदाम चौराहा, सरकारी कुआ चौराहा, नारायण टाकीज चौराहा और अन्य जगहों पर ये कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन इनमें मात्र 1 स्टेशन चौराहे वाला कैमरा काम कर रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर के मुख्य बाजार से प्रेमचंद और अंशुल जैन की बाइक चोरी हुई थी. पुलिस का कहना है कि अगर बाजार सें लगे कैमरे चालू होते तो चोरों को पकड़ा जा सकता था. साथ ही सीआई ने बताया कि शहर में खैराबाद चौराहे से अदालत रोड़ मारुति नगर तक कोई कैमरे नहीं लगे हुए हैं. कुछ दिनों पहले शहर के मारुति नगर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा भी बाजार में लगे निजी कैमरे की मदद से किया गया था. वहीं कर्षि उपज मंडी से धनिया चोर का भी खुलासा निजी कैमरे की मदद से किया गया था.

Intro:रामगंजमंडी /कोटा
नगर पालिका क्षेत्र की निगरानी के लिये शहर में लगी तीसरी आंख सभी जगहों पर बन्द पड़ी नजर आ रही है वही पालिका प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नही हैं। आपको बता दे की सन 2016 में पालिका क्षेत्र मे 43 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ।फिलहाल एक कैमरा चालू नजर आया।Body:रामगंजमंडी /कोटा
नगर पालिका क्षेत्र की निगरानी के लिये शहर में लगी तीसरी आंख सभी जगहों पर बन्द पड़ी नजर आ रही है वही पालिका प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नही हैं। आपको बता दे की सन 2016 में पालिका क्षेत्र मे 43 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।जिनमें 35 कैमरे का कन्ट्रोल रूम रामगंजमंडी थाने में बनाया गया है। वही पुलिस द्वारा शहर में तीसरी आंख से असामाजिक तत्वों पर निगरानी करती थी । वही शहरवासियों को कई मामलों में फायदा होता था। शहर में होने वाली कई वारदातों का सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य मानकर खुलासा हो जाया करता है। आपको बतादे की शहर में प्रमुख चौराहों बाजारों में कुल 43 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये थे। इनमें 38 बुलेट कैमरे लगाए गए थे। वहीं पांच कैमरे पीटी जेड (पैन-टिल्ट-जूम) प्रकार के लगाए गए थे। यह कैमरे 360 डिग्री तक घूम जाते हैं। इससे चारों दिशाओं में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है।लेकिन पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते इन कैमरों की कोई सार संभाल नही हो पाई है ओर आज कैमरों के हालत इस कदर हो गए है कि 43 कैमरों में मात्र 1 कैमरा चालू नजर आया है । वही उसका भी डारेक्शन गलत दिशा पर दिखाई दे रहा है। वही इन कैमरों की लगभग लागत 17 लाख रुपये की थी जिसमे 15 लाख रुपये विधायक कोष से लगाये गए थे बाकी नगर पालिका के सहयोग से कैमरों को लगवाया था जिसमे कैमरों की सारसंभाल का जिम्मा नगर पालिका का था । लेकिन आज शहर में 3 साल पहले लगे केमरों के हालात पर किसी का ध्यान नही । वही रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र ने बताया कि रामगंजमंडी नगर पालिका क्षेत्र में लगे केमरे तकरीबन 3 माह से बन्द पड़े है । शहर के मुख्य बाजार पन्नालाल चौराहा,अम्बेडकर सर्किल, स्टेशन चौराहा,माल गोदाम चौराहा,सरकारी कुआ चौराहा, नारायण टाकीज चौराहा पर यह कैमरे लगे हुए है लेकिन इनमें मात्र 1 स्टेशन चौराहा वाला कैमरा काम कर रहा है बाकी सभी कैमरे बन्द पड़े है । केमरे अगर चालू होते असामाजिक तत्वों द्वारा इस महीने में प्रेमचंद व अंशुल जैन की मुख्य बाजार से दोनो की बाइक भी चोरी हुई उनको देखा जा सकता था और तुरन्त कार्यवाही की जा सकती थी । वही सीआई ने बताया कि शहर में खैराबाद चौराहे से अदालत रोड मारुति नगर तक कोई कैमरे नही लगे हुए है वही कुछ दिनों पहले शहर के मारुति नगर में बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था ।जिसका खुलासा भी बाजार में लगे निजी कैमरे की मदद से किया गया । वही कर्षि उपज मंडी से धनिया चोर का भी निजी कैमरे की मदद से खुलासा किया गया था । कैमरे चालू हो तो पुलिस को अपराधी तक पहुचने में समय नही लगता । वही कही बार पालिका को कैमरे सुधराने के लिये बोला गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।Conclusion:रामगंजमंडी /कोटा
नगर पालिका क्षेत्र की निगरानी के लिये शहर में लगी तीसरी आंख सभी जगहों पर बन्द पड़ी नजर आ रही है वही पालिका प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नही हैं। आपको बता दे की सन 2016 में पालिका क्षेत्र मे 43 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ।फिलहाल एक कैमरा चालू नजर आया।
बाईट-रामगंजमंडी थाना सीआई धर्मेंद्र कुमार
Last Updated : Sep 26, 2019, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.