ETV Bharat / state

कैथून नगर पालिका चेयरमैन के लिए कांग्रेस से आईना महक ने भरा पर्चा, दोबारा बन सकती हैं अध्यक्ष

कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने अपने चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए आईना महक को ही खड़ा किया है. कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी आईना इससे पहले नगरपालिका की चेयरमैन भी थी. बता दें कि 25 वार्ड की कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने 18 वार्डो में जीत दर्ज की है. जबकि जबकि भाजपा 6 और निर्दलीय एक वार्ड में ही जीत दर्ज कर पाया है.

Aayina Mehak filled form for chairman in Kathun, कैथून नगर पालिका में आईना महक
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 2:18 PM IST

कोटा. जिले की कैथून नगर पालिका के निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. वहां से दोबारा कांग्रेस ने अपने चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए आईना महक को ही खड़ा किया है. ऐसे में एकमात्र दावेदार कांग्रेस की तरफ से आईना महक है. आईना इससे पहले नगरपालिका की चेयरमैन भी थी. ऐसे में वे दोबारा अध्यक्ष चुनी जा सकती हैं.

कैथून में आईना महक ने भरा पर्चा

बता दें कि 25 वार्ड की कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने 18 वार्डो में जीत दर्ज की है. जबकि भाजपा 6 और निर्दलीय 1 वार्ड में ही जीत दर्ज कर पाया है. वहीं भाजपा की तरफ से वार्ड नंबर 9 से जीत कर आने वाले निजाम मेव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि निजाम कड़े संघर्ष के चलते महज 3 वोटों से जीत दर्ज कर पाए है. कैथून नगर पालिका चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 13 का है. जबकि कांग्रेस के 18 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. कांग्रेस के जीते हुए सभी प्रत्याशी एक गुट के हैं और वे सभी बाड़ाबंदी कर एक जगह पर रखे गए हैं.

ये पढ़ेंः पुष्कर में अध्यक्ष पद के लिए घमासान, एक ओर बीजेपी से 'कमल' तो दूसरी तरफ बागी निर्दलीय 'रविकांत' ने ठोकी ताल

कैथून नगर पालिका चुनाव की कमान संभाले हुए पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और चेयरमैन पद के प्रत्याशी आईना महक कोटा आकर जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने काफी मेहनत की है, एकजुटता दिखाई है, जो भी काम पिछले बोर्ड में बाकी रह गए थे, उनको पूरा करेंगे जनता ने जो मैंडेट दिया है, भरोसा जताया उस पर पूरा खरा उतरेंगे.

ये पढ़ेंः वार्ड परिसीमन के काम के लिए 2 दिन में घटाए 86 दिन, अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें

चंद्रलोई का सौंदर्यीकरण पहला मुद्दा

कांग्रेस की तरफ से चेयरमैन पद की प्रत्याशी आईना महक जीत के लिए आश्वस्त दिखी. उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड में जो काम बाकी रह गए थे उन्हें पूरा करेंगे, बाड़ाबंदी की जरूरत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़ाबंदी जैसा कुछ नहीं है. सब लोग साथ रहे इसीलिए परिवार के लोग एक जगह पर रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि कैथून की चंद्रलोई नदी के सौंदर्यकरण और गहरा करने के साथ-साथ दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से है. इसके लिए वे पूरी तरह प्रयास करेंगी.

कोटा. जिले की कैथून नगर पालिका के निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. वहां से दोबारा कांग्रेस ने अपने चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए आईना महक को ही खड़ा किया है. ऐसे में एकमात्र दावेदार कांग्रेस की तरफ से आईना महक है. आईना इससे पहले नगरपालिका की चेयरमैन भी थी. ऐसे में वे दोबारा अध्यक्ष चुनी जा सकती हैं.

कैथून में आईना महक ने भरा पर्चा

बता दें कि 25 वार्ड की कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने 18 वार्डो में जीत दर्ज की है. जबकि भाजपा 6 और निर्दलीय 1 वार्ड में ही जीत दर्ज कर पाया है. वहीं भाजपा की तरफ से वार्ड नंबर 9 से जीत कर आने वाले निजाम मेव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि निजाम कड़े संघर्ष के चलते महज 3 वोटों से जीत दर्ज कर पाए है. कैथून नगर पालिका चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 13 का है. जबकि कांग्रेस के 18 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. कांग्रेस के जीते हुए सभी प्रत्याशी एक गुट के हैं और वे सभी बाड़ाबंदी कर एक जगह पर रखे गए हैं.

ये पढ़ेंः पुष्कर में अध्यक्ष पद के लिए घमासान, एक ओर बीजेपी से 'कमल' तो दूसरी तरफ बागी निर्दलीय 'रविकांत' ने ठोकी ताल

कैथून नगर पालिका चुनाव की कमान संभाले हुए पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और चेयरमैन पद के प्रत्याशी आईना महक कोटा आकर जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने काफी मेहनत की है, एकजुटता दिखाई है, जो भी काम पिछले बोर्ड में बाकी रह गए थे, उनको पूरा करेंगे जनता ने जो मैंडेट दिया है, भरोसा जताया उस पर पूरा खरा उतरेंगे.

ये पढ़ेंः वार्ड परिसीमन के काम के लिए 2 दिन में घटाए 86 दिन, अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें

चंद्रलोई का सौंदर्यीकरण पहला मुद्दा

कांग्रेस की तरफ से चेयरमैन पद की प्रत्याशी आईना महक जीत के लिए आश्वस्त दिखी. उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड में जो काम बाकी रह गए थे उन्हें पूरा करेंगे, बाड़ाबंदी की जरूरत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़ाबंदी जैसा कुछ नहीं है. सब लोग साथ रहे इसीलिए परिवार के लोग एक जगह पर रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि कैथून की चंद्रलोई नदी के सौंदर्यकरण और गहरा करने के साथ-साथ दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से है. इसके लिए वे पूरी तरह प्रयास करेंगी.

Intro:कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने अपने चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए आईना महक को ही खड़ा किया है. ऐसे में एकमात्र दावेदार कांग्रेस की तरफ से आईना महक है, जो हाल ही में नगरपालिका की चेयरमैन भी थी. ऐसे में वे दोबारा अध्यक्ष चुनी जा सकती हैं, क्योंकि 25 वार्ड की कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने 18 वार्डो में जीत दर्ज की है. जबकि जबकि भाजपा 6 और निर्दलीय एक वार्ड में ही जीत दर्ज कर पाया है. जबकि भाजपा की तरफ से वार्ड नंबर 9 से जीत कर आने वाले निजाम मेव को प्रत्याशी बनाया है, निजाम कड़े संघर्ष के चलते महज 3 वोटों से जीत दर्ज कर पाए है.


Body:कोटा.
कोटा की कैथून नगर पालिका में कांग्रेस की जीत हुई है और वहां से दोबारा कांग्रेस ने अपने चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए आईना महक को ही खड़ा किया है. ऐसे में एकमात्र दावेदार कांग्रेस की तरफ से आईना महक है, जो हाल ही में नगरपालिका की चेयरमैन भी थी. ऐसे में वे दोबारा अध्यक्ष चुनी जा सकती हैं, क्योंकि 25 वार्ड की कैथून नगर पालिका में कांग्रेस ने 18 वार्डो में जीत दर्ज की है. जबकि जबकि भाजपा 6 और निर्दलीय एक वार्ड में ही जीत दर्ज कर पाया है. जबकि भाजपा की तरफ से वार्ड नंबर 9 से जीत कर आने वाले निजाम मेव को प्रत्याशी बनाया है, निजाम कड़े संघर्ष के चलते महज 3 वोटों से जीत दर्ज कर पाए है. कैथून नगर पालिका चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 13 का है, जबकि कांग्रेस के 18 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. कांग्रेस के जीते हुए सभी प्रत्याशी एक गुट के हैं और वे सभी बाड़ाबंदी कर एक जगह पर रखे गए हैं.
कैथून नगर पालिका चुनाव की कमान संभाले हुए पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और चेयरमैन पद के प्रत्याशी आईना महक कोटा आकर जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने काफी मेहनत की है, एकजुटता दिखाई है, जो भी काम पिछले बोर्ड में बाकी रह गए थे, उनको पूरा करेंगे जनता ने जो मैंडेट दिया है, भरोसा जताया उस पर पूरा खरा उतरेंगे.


Conclusion:चंद्रलोई का सौंदर्यीकरण पहला मुद्दा
कांग्रेस की तरफ से चेयरमैन पद की प्रत्याशी आईना महक जीत के लिए आश्वस्त दिखी. उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड में जो काम बाकी रह गए थे उन्हें पूरा करेंगे, बाड़ाबंदी की जरूरत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़ाबंदी जैसा कुछ नहीं है. सब लोग साथ रहे इसीलिए परिवार के लोग एक जगह पर रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि कैथून की चंद्रलोई नदी के सौंदर्यकरण और गहरा करने के साथ-साथ दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से है. इसके लिए वे पूरी तरह प्रयास करेंगी.


बाइट-- नईमुद्दीन गुड्डू, पीसीसी सचिव
बाइट-- आईना महक चेयरमैन प्रत्याशी कैथून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.