सिरोही : जिले में इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड कॉल के जरिए आमजन से ठगी करने वाली एक गैंग सक्रिय है. इस गैंग ने सिरोही एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर पीड़ित से 6 लाख रुपए की मांग की. फ्रॉड कॉलर ने पीड़ित को धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो पुलिस घर से उठा जाएगी.
सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने जानकारी दी कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फ्रॉड कॉलर की तहकीकात शुरू कर दी गई है. वहीं, एसपी ने जिले के आमजन से अपील कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉलर से बचें. किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो वह भी ना उठाएं. अगर कोई आपसे ओटीपी मांगे उसके लिए भी सचेत रहे.
इसे भी पढ़ें- ठगों के निशाने पर डॉक्टर्स! चिकित्सा अधिकारी को 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, पाकिस्तान से फंडिंग के नाम पर ठगे 9 लाख
पीड़ित मोहन पुरोहित ने बताया कि आरोपी ने बीती रात 8:30 बजे से लेकर 1:30 तक मुझे सैकड़ों कॉल करके धमकाया और किसी मामले में फंसाने की धमकी भी दी. फ्रॉड कॉलर ने यह भी कहा कि "मेरा नाम अनिल है और मैं एसपी ऑफिस का कर्मचारी हूं. सुबह एसपी ऑफिस आ जाना. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनिल बेनीवाल ने पुलिस अधिकारी को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर की जांच शुरू कर दी.