रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड के मोडक थाना क्षेत्र मोडक गांव गुप्ता होटल के सामने मंद बुद्धि महिला की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने ट्रेलर को मौके पर ही रोका और मोडक थाना पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना पर मोडक थाना एएसआई कैलाश चंद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से महिला के शव को मोडक स्टेशन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी में रखवाया गया. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला मंद बुद्धि थी. तक
पढ़ें- कृषि अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2020 की मॉडल उत्तर कुंजी आरपीएससी की वेबसाइट पर जारी
वहीं थाना मोडक अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि मंद बुद्धि महिला कस्बे में 20 सालो से रह रही थी. ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण महिला बीच के टायर में आ गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला के शव को मोडक स्टेशन मोर्चरी में रखवाया गया. ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया गया. महिला के शव की शिनाख्त की जा रही है. शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. शिनाख्त नहीं हुई तो ग्राम पंचायत के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.