इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर कस्बे में स्थित गौशाला के पास शनिवार रात्रि को अचानक खड़ी मारुति वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते वैन आग की लपटों से घिर गई. आग तेज होने से अचानक वैन से धमाका भी हो गया, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया और कोई हताहत नहीं हुआ.
अचानक हुए इस घटनाक्रम में देखते ही देखते वैन जलकर राख हो गई और कार की लपटों से उठा धुआं आसमान में फैलता नजर आया. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, जिसके चलते प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. सुल्तानपुर थाना एएसआई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई.
पढ़ें- शिक्षिका पत्नी को स्कूल से लेने जा रहे शिक्षक पति की सड़क हादसे में मौत
उन्होंने बताया कि कस्बेवासी वकार युनुष (कल्लू) पुत्र युसुफ अली की मारुति वैन गौशाला के पास खड़ी थी, जहां अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते मारुति वैन में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेज हो गई. वैन से अचानक तेज धमाका हुआ तो आग तेजी से फैलने लगी. आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. जहां पौन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा पानी फेंककर आग पर काबू पाया. तब तक वैन पूरी तरह से खाक हो गई थी.
लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले ही वैन आकर खड़ी हुई थी. अचानक उसमें आग लग गई. इस दौरान अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखने के लिए घटनास्थल पर तमाशबीनों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं इस आगजनी के घटनाक्रम में किसी के हताहत नहीं होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.