कोटा. जिले में एक रेलवे कार्मिक के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. रेलवे कार्मिक ने अपने ऑफिस के सामने ही आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हालत गंभीरः रेलवे कॉलोनी थाने के एसएचओ अजीत बागडोलिया ने बताया कि रेलवे कार्मिक मनीष चौधरी (42) ने आत्महत्या का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि दोपहर 1.30 बजे मनीष अपनी बाइक से वापस गोल्डन जुबली पीट लाइन के पास वरिष्ठ खंड अभियंता कार्यालय पहुंचा था. यहां ऑफिस के सामने मनीष ने आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी मनीष को लेकर रेलवे अस्पताल गए. यहां से उसे झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मनीष के मानसिक अवसाद में होने की जानकारी मिली है.
पढ़ेंः Rajasthan : श्रीगंगानगर में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश
कार्यालय के सामने की घटनाः रेलवे स्टाफ ने बताया कि मनीष कैरिज एंड वैगन विभाग में एसीएफ पद पर कार्यरत है. मूलतः हनुमानगढ़ का रहने वाला है. मनीष रेलवे कॉलोनी की ही स्टॉफ क्वार्टर में रहता है. रेलवे स्टॉफ ने बताया कि गुरुवार रात को उसने नाइट ड्यूटी की है. इसके बाद वह सुबह घर गया था, वहां से वापस आकर मनीष ने आत्महत्या का प्रयास किया है. थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के प्रयास के पीछे क्या कारण हैं.